भिटौली, महाराजगंज। आज एनएच 730 पर सेमरा राजा टोल प्लाजा के पास एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। इस दौरान उन्होंने इंश्योरेंस, फिटनेस, डीएल व आरसी तथा जरूरी पेपर्स उपलब्ध न रहने पर चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि रेगुलर चेकिंग के तहत पिछले 3 महीना में अब तक 146 गाड़ियों को सीज किया गया है वही 46 का चालान हुआ है।