Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन चौरीचौरा ईकाई में हुई सम्मान समारोह

आकाश मद्धेशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

गोरखपुर। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन चौरीचौरा ईकाई द्वारा किया गया सम्मान समारोह इसी क्रम में राष्ट्रीय संयोजक जे पी गुप्ता द्वारा बताया गया कि हर व्यक्ति के अंदर मानवीय संवेदनाए होती हैं। सबकी संवेदनाए अपने परिवार के प्रति होती है। लेकिन जो संवेदना अपने परिवार के प्रति होती है वही संवेदना समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ होनी चाहिए। जिससे समाज का कल्याण होगा।और समाज की विकृतियों को रोका जा सकता है। रविवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील ईकाई चौरीचौरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर वतौर मुख्य अतिथि का कार्यक्रम का आयोजन विनोद जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा नितिन तनेजा, विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम मिलन यादव, वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना भूज,पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जे पी गुप्ता,प्रदेश महासचिव उमाशंकर शुक्ला व जयप्रकाश यादव को मोमेंटम,डायरी पेन व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तथा अतिथियों द्वारा पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर योगेन्द्र यादव, ताम्रध्वज चौहान, ओमप्रकाश यादव, योगेन्द्र मौर्य, सुमेर नाथ पाण्डेय, रजत शुक्ला, विनोद पासवान, रामसेवक पासवान, रामसेन्ही प्रजापति, वरुण चौधरी, यशोदा नंद सिंह, विशाल दूबे, रवि प्रकाश दूबे, महेश पासवान, पियूष कुमार, दुर्गेश कुमार गुप्ता, रामसिंह गौतम, कृष्ण कुमार, अभिषेक प्रजापति, समीर यादव, मुकेश जायसवाल, केश्वर गौड़, वसी उल सिद्धिकी सहित तमाम लोगों की उपस्थित रही।

पीपीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह लाइन हाजिर

जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया

पीपीगंज गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बढती शिकायत कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए देख पीपीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह को लाईन हाजिर कर दिया और उनके स्थान पर बेलीपार थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह को तत्काल प्रभाव से पीपीगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस विभाग के महकमे में गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने साफ कह दिया और निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में कोई भी पुलिस कर्मी अगर किसी भी प्रकार का नागरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था तथा अन्य मामलों में अनुशासन हिनता पाया गया तो तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।