Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

पीपीगंज थाने के हिस्ट्रीशींटर के विरुद्ध 82 की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोहिया गांव का रहने वाला शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ढ़ाढ़ी ने न्यायालय की अवहेलना करने तथा पुलिस के पकड़ से दूर होने पर कैम्पियरगंज पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश के घर नोटिस चस्पा किया हैं। पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भरोहिया निवासी पीपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ढ़ाढ़ी के विरुद्ध पीपीगंज, चिलुआताल, समेत कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।जब कि शातिर बदमाश किसी भी मुकदमे में न ही न्यायालय में पेश हों रहा है।न ही पीपीगंज पुलिस के हिस्ट्रीशीटर की हाजिरी में रविवार को पहुंचता है।जिसको लेकर कैम्पियरगंज पुलिस ने भरोहिया गांव पहुंच कर गुड्डू ढ़ाढ़ी के घर डुगडुगी बजवाते हुए मुनादी करके नोटिस चस्पा किया हैं।इस शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ढ़ाढ़ी के उपर मुकदमा अपराध संख्या 485/023 धारा 2(b)11(25)3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पीपीगंज के संबंधित अभियुक्त हैं।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज कमलेश कुमार सिंह से बात किया गया तों उन्होंने कहा कि विभिन्न मुकदमों में गुड्डू ढ़ाढ़ी फरार चल रहा है। और हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके ऊपर अविलंब इनाम घोषित किया जायेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *