Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Noor Mohmmad

रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर समाजसेवी अरुण कुमार जायसवाल ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया ।पार्टी में रोजेदारों के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे। भाईचारे के साथ सभी लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस अवसर पर डॉक्टर अमानुल्लाह, अकरम खान, रंजीत शर्मा, अजय सिंह, गोल्डेन वर्मा, पंकज कुमार, इश्तियाक अहमद, इमरान अहमद, रमेश कनौजिया उमाशंकर शर्मा महेंद्र जायसवाल, अमित आदि लोगों ने रोजा इफ्तार पार्टी में सम्मिलित हुए ।

परतावल: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सैकड़ों एकड़ गेंहूं का फसल जलकर राख

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदन चाफी में अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ो एकड़ गेंहुं की फसल जलकर हुआ खाक। बताते चलें की आज दोपहर में अचानक चंदन काफी गांव में आग लग गई इस दौरान आज मौसम की बेरुखी भी हद से ज्यादा थी तेज पछुआ हवा की झोंकों से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया आग का विकराल रूप इतना तेज था कि देखते ही देखते सियरही भार, गोपाला गांव के करीब पहुंच गया इस दौरान करीब 100 एकड़ से अधिक खेत जलने का अनुमान है। लोग अपने खेतों में जलते हुए फसल को देखकर बहुत दुखित हो गए और बेबस नजर आये। आग के लगने का कारण पता नहीं चल सका था लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेज पछुआ हवा के झोकों से आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग बुझाने में असमर्थ रहे।
वही अग्निशमन विभाग की गाड़ी चंदन चाफी में पहुंची लेकिन जब तक गाड़ी पहुंचती तब तक आग ने किसानों का बहुत नुकसान कर दिया और एक गाड़ी पर्याप्त भी नहीं था ।

आग से कई एकड़ गेंहूँ के फसल जलकर हुए खाक

महाराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्रामपंचायत झिंगटी में अज्ञात कारणों से लगी आग से कईयों एकड़ खेत जलकर खाक हो गया। आज दोपहर बारह बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहूं के खेत में आग पकड़ लिया जिससे लगभग पक चुकी गेहूं की फसल धु धु कर जलने लगी ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तेज पछुआ के हवा के झोंकों के वजह से हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। अपनी मेहनत को अपनी आंखों के सामने जलता देख किसानों के मन दुखी हो गया लेकिन अग्नि शमन दल की गाड़ी नहीं पहुंची थी।

महाराजगंज: अचानक खेत में लगी आग, लोगों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

महाराजगंज। महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के बैकुंठपुर वार्ड में विद्युत गृह के बगल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई इस दौरान लोगों ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया और तेज हवाओं के झोंकों से मशक्कत करते हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाये। तेज हवाओं के झोकों से बैकुंठपुर निवासी अनिरुद्ध के खेत का कुछ हिस्सा जल गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग एक बीघा फसल जलकर राख

भिटौली,महाराजगंज। महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही में आज दोपहर एक बजे अचानक शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे निजामी ,वसीम खान, सुबहानी,अरशद खान का खेत एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

पुल का टूटा रेलिंग, खतरे में राहगीर

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अंध्या चौराहे से उत्तर माइनर नहर पर स्थित पुलिया का रेलिंग छतिग्रस्त होकर पूरी तरह नहर में गिर गया है आने जाने वाले राहगीरों को किसी अनहोनी का हमेशा डर बना रहता है सबसे बड़ी समस्या रात में हो रही है पुलिया से गुजरते समय टूटे रेलिंग की वजह से मार्ग का सही दिशा पता नही चल रहा है इस माइनर नहर पर स्थित पुल के टूटे रेलिंग का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है जब एसडीओ सिंचाई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था।

मेधावी हुए सम्मानित, खिले चेहरे

भिटौली,महराजगंज। द होप पब्लिक स्कूल धरमपुर में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को एक सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। अंकित, शिवानी, साहबान, रितेश, सुंदरम, आरिफ, जितेंद्र, अनिल, प्रिंस वर्मा, सृष्टि, कार्तिक, अंजलि अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये। अब्दुल्लाह ,आशीष चौहान, आशुतोष ,कुणाल प्रजापति, आसिफ सिद्दीकी, आदित्य, आनंद गुप्ता, तनु दुबे, रोशनी, प्रिंस चौधरी, आमिल अपनी अपनी कक्षा में दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने सभी मेधावियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती ।प्रतिभाशाली विद्यार्थी हमेशा अपना स्थान अव्वल रखते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक राजन जायसवाल, पंकज जयसवाल ग्राम प्रधान राजनंदिनी, विनोद तिवारी,आजाद जायसवाल ,मीरा देवी, दीपा देवी, मोहर्रम अली, छेदी चौधरी, रामानंद चौधरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

होली त्योहार को लेकर प्रशासन सतर्क: पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

भिटौली, महराजगंज। होली,ईद त्योहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है।  सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशानुसार भिटौली थाना प्रभारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों व पैरा मिलिट्री ने फ्लैग मार्च निकाला l पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री ने मुख्य मार्ग सहित धर्मपुर से भिटौली चौराहे तक व लक्ष्मीपुर देउरवा,सिसवा मुंशी,बरियारपुर,डेरवा,तरकुलवा तिवारी,बभनौली और सोहरौना तिवारी में फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया l इस दौरान थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान उप निरीक्षक सजनू यादव ,चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव,चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल,चौकी प्रभारी शिकारपुर अवधेश सिंह,सूर्य प्रकाश पांडेय,भानु प्रताप मौर्या,लवकुश सिंह,जितेंद्र यादव,हरिकेश यादव,सोनू यादव,आयुष यादव,चंद्र प्रकाश कुशवाहा सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री मौजूद रहे।

होली पर्व पर पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामना

भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता होली- सुशील शुक्ल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।पत्रकारों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जिलामंत्री सुशील शुक्ल ने कहा कि होली भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता है।होली रंग बिरंगा मस्ती भरा पर्व है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं ओर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं। युग-युगीन से मान्यता है, कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता भूलकर गले मिलते हैं ओर फिर से दोस्त बन जाते हैं।इन्द्र शुक्ल ,चंदन मद्धेशिया, अंकित मणि त्रिपाठी,कृष्ण मोहन जायसवाल, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी, आशीष गौतम सुरेंद्र प्रजापति, रामायण गुप्ता, आशुतोष मौर्य, नूर मोहम्मद, इकबाल, पुनीत पांडेय, अनुराग नवल, पंकज कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

डंपिंग ग्राउंड के कचरे से उठ रही दुर्गंध, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

महाराजगंज नगर पालिका की अगया में स्थित डंपिंग ग्राउंड के कचरे के दुर्गंध से ग्रामीणों में संक्रमण की आशंका

भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अगया में स्थित महाराजगंज नगर पालिका की डंपिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर से विगत एक वर्ष से काफी बदबूदार दुर्गंध उठ रही है। दुर्गंध उठने के कारण अगया एवं आसपास के गांव के लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कचरे के ढेर से दुर्गंध उठने के कारण बड़े-बड़े मच्छरों तथा मक्खियों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ गया है। इससे लगभग दो से तीन किलोमीटर के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार दवा का छिड़काव कराने की मांग किया था लेकिन समय-समय पर छिड़काव न होने के कारण कचरा सड़ने लगा जिसके कारण उठ रही दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की ग्रामीणों को आशंका है। लगातार उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट गया और डंपिंग ग्राउंड के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने मांग किया है कि कचरे का निस्तारण आबादी से दूर कराया जाए जिससे ग्रामीणों को संक्रमण की आशंका न रहे। स्थानीय व्यवसायी रंगीलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में ज्योति, अनुराधा, मीणा, पूनम गौड़ रजवंती, सितानी चंद्रावती, फूलनदेवी, आशा, गुलाबी, शिवरतनब, रमाकांत, पारस, रामसमुझ, सूर्य नारायण, रामकृपाल आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।