Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

बहन के घर से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मृत्यु दूसरा गंभीर रूप से घायल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में चार पहिया वाहन को साइड लेने के चक्कर में दो पक्ष में विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया कि धारदार हथियारों से हमला कर इरफान आलम को लहू लुहान कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इफ्तिखार और इरफान आलम पुत्र स्वर्गीय अलीम खान थाना भिटौली निवासी बरगदही रात करीब 9:00 बजे अपनी बहन के घर दावत में गए थे वहा से वापस लौटते समय मजनू के घर के सामने रास्ते में आमने-सामने चार पहिया वाहन आ गई जिसको साइट लेने के चक्कर में कहा सुनी हो गई उसके बाद विवाद बढ़ गया जिसमे सिराज पुत्र साजिद अली, नवाज शरीफ पुत्र साजिद, कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रसीद, हारीश पुत्र रसीद, अमजद पुत्र रसीद, वारिश पुत्र रसीद, सोयब अख्तर पुत्र वारिश द्वारा धारदार हथियार से चाकू द्वारा इरफान खान और इफ्तेखार खान पर जानलेवा हमला करते हुए लहू लुहान कर दिए जिसको परिजनों ने गोरखपुर के एक हॉस्पिटल में ले गए जहां डाक्टरों ने इरफान खान मृत घोषित कर दिया। भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि तहरीर मिली है गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *