Breaking
Wed. Sep 11th, 2024

निर्माणाधीन सचिवालय को प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड घुघुली के ग्राम पंचायत बरगदही में आज निर्माणाधीन सचिवालय को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरगदही में विगत कुछ माह पूर्व पुराने पंचायत भवन को तोड़कर नया पंचायत भवन के निर्माण का प्रस्ताव था। पुराने पंचायत भवन के जगह पर ही नया पंचायत भवन बनाया जा रहा था। गांव के कुछ ग्रामीण नया पंचायत भवन को लेकर विरोध जताए थे । ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर नया पंचायत भवन बनाया जा रहा है वह जगह होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है । इसी को लेकर गांव के कुछ लोग मुकदमा दर्ज कराए थे। जिसका मुकदमा सदर तहसीलदार महाराजगंज के न्यायालय में धारा 26 के तहत चल रहा था। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि निर्माणाधीन सचिवालय का स्थान होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है जिसके कारण न्यायालय के आदेश से निर्माणाधीन सचिवालय को तुड़वाया जा रहा है।

ग्राम प्रधान इरफान खान ने बताया कि पुराने व जर्जर पंचायत भवन को विगत चार-पांच माह पहले तुड़वाया गया था और उसी स्थान पर नया पंचायत भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसका बजट आने पर पंचायत भवन का काम शुरू कराया गया था। काम की शुरुआत में गांव के ही कुछ ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इसके संबंध में जिलाधिकारी महाराजगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया गया था। डीएम के निर्देश पर मौके पर राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश की और यह निर्धारित किया गया कि 5 डिसमिल जमीन में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा तथा तीन डिसमिल जमीन होलिका दहन एवं अन्य कार्य में उपयोग किया जाएगा। जमीन का चिन्हीकरण होने एवं अधिकारियों के निर्देश पर ही मैं पंचायत भवन का काम शुरू कराया ।भवन लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था। केवल उस पर छत लगवाना ही बाकी था लेकिन बगैर मुझे नोटिस दिए प्रशासन ने उक्त निर्माणाधीन सचिवालय की बिल्डिंग को गिरवा दिया। इस अवसर पर कानूनगो विजय तिवारी, हल्का लेखपाल अंजनी, थानाध्यक्ष भिटौली मय फोर्स मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *