Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

Noor Mohmmad

हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर दबे एक की मृत्यु, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमहरियाँ खुर्द में आज सुबह 8:30 बजे ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन घायल हो गए और एक का मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। ज्ञात होगी की 6 मई को अशोक साहनी पुत्र प्रकाश साहनी कमहरियां खुर्द गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर कार्य करने आया था आज सुबह जब ईट की निकासी हो रही थी तभी अचानक ईट की दीवार भरभरा कर गिर गया इस दौरान उसमे कार्य कर रहे  लगभग 17 मजदूर मौजूद थे लेकिन जल्दबाजी से 16 लोग निकल गए। जिसमे तीन घायल हो गए और एक मलबे के नीचे दब गया काफी मस्कत के बाद जेसीबी से खुदाई कर मलबे में दबे अशोक साहनी पुत्र प्रकाश साहनी को निकला गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । शव की पहचान ग्राम खबराबार कप्तानगंज जिला कुशीनगर हुआ है। पुलिस द्वारा शव को पंचनामा के लिए ले गए । भट्ठा  मालिक द्वारा बताया गया की ये भट्ठा 1997 से संचालित है। अशोक उम्र 35 वर्ष पत्नी चंदा और अपने  तीन बच्चो के दो लड़के एक लड़की को पीछे छोड़ चले गए।। माता कलावती और बहन संध्या देवी का शव को देख रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया की तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।।

बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, मिल रहा अपार जनसमर्थन

महाराजगंज। बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने सदर तहसील क्षेत्र के अन्ध्या ,धनहा , बैजौली, बैरिया, हरपुर, सियरहीभार गोपाला, पकड़ी, बेलवा आदि दर्जनों गांव में भ्रमण कर जन समर्थन मांगा। युवाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि महाराजगंज में परिवर्तन की लहर चल रही है और मुझे अपार जन समर्थन भी मिल रहा है ।वह दिन दूर नहीं जब महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोग एक नया इतिहास बनाने के करीब होंगे। और महाराजगंज में एक नई इबारत लिखी जायेगी।उन्होंने बताया कि महाराजगंज में कोई विकास नहीं हुआ है। आजादी के इबाद से अब तक महाराजगंज की जनता को सिर्फ गुमराह किया गया है। धर्म और जाति के नाम पर वोट का बटवारा किया जा रहा है जो महाराजगंज की जनता के साथ नाइंसाफी है । आगे उन्होंने कहा कि यदि महाराजगंज की जनता इस बार मुझे संसद में भेजती है तो मैं महाराजगंज में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराउंगा जिसके कारण महाराजगंज के युवाओं का पलायन रुकेगा।

इस्लामिया गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा बेहतर

परतावल, महराजगंज। यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम की घोषणा कर दिया गया है। महाराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र के हरपुर चौक स्थित इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी अत्यंत सुखद रहा है। विद्यालय में हाईस्कूल में प्रथम स्थान नंदनी गुप्ता 82%, द्वितीय स्थान कंचन यादव 81%, तृतीय स्थान लालमती 79% तथा इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान सीमा विश्वकर्मा 78%, द्वितीय स्थान सामिया सुमबुल 77.5%, तृतीय स्थान रुखसाना 76.8% अंक मिला है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। इस सफलता पर प्रधानाचार्य अफलाक़ अहमद खान ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज, एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद

महराजगंज। आज वृहस्पतिवार को महाराजगंज जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाई गई सुबह ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन चैन व सुख समृद्धि की दुआ मांगी गई लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही। ईद पवित्र रमजान माह के आरंभ के साथ रोजा रखा जाता है हर दिन अल्लाह की इबादत की जाती है रोजेदार अल्लाह की बात करते हैं रमजान के 29 या तीस रोजा के बाद ईद का त्यौहार मनाते हैं। ईद उल फितर पवित्र माह रमजान के खत्म होने के बाद यानी एक माह का रोजा रखने के बाद और खुदा की इबादत करने पर ईद उल फितर को खुशी के तौर पर ईद की नमाज़ अदा की जाती है। ईद भाईचारे का संदेश देती है लोग जकात, फितरा व खैरात देते हैं उसका अर्थ है कि हर सक्षम मुसलमान अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में बांटता है ताकि वे भी ईद की खुशियां मना सके और हर मुसलमान को हर अल्लाह के नेक राह में ऐसा करना चाहिए।

रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर समाजसेवी अरुण कुमार जायसवाल ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया ।पार्टी में रोजेदारों के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे। भाईचारे के साथ सभी लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस अवसर पर डॉक्टर अमानुल्लाह, अकरम खान, रंजीत शर्मा, अजय सिंह, गोल्डेन वर्मा, पंकज कुमार, इश्तियाक अहमद, इमरान अहमद, रमेश कनौजिया उमाशंकर शर्मा महेंद्र जायसवाल, अमित आदि लोगों ने रोजा इफ्तार पार्टी में सम्मिलित हुए ।

परतावल: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सैकड़ों एकड़ गेंहूं का फसल जलकर राख

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदन चाफी में अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ो एकड़ गेंहुं की फसल जलकर हुआ खाक। बताते चलें की आज दोपहर में अचानक चंदन काफी गांव में आग लग गई इस दौरान आज मौसम की बेरुखी भी हद से ज्यादा थी तेज पछुआ हवा की झोंकों से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया आग का विकराल रूप इतना तेज था कि देखते ही देखते सियरही भार, गोपाला गांव के करीब पहुंच गया इस दौरान करीब 100 एकड़ से अधिक खेत जलने का अनुमान है। लोग अपने खेतों में जलते हुए फसल को देखकर बहुत दुखित हो गए और बेबस नजर आये। आग के लगने का कारण पता नहीं चल सका था लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेज पछुआ हवा के झोकों से आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग बुझाने में असमर्थ रहे।
वही अग्निशमन विभाग की गाड़ी चंदन चाफी में पहुंची लेकिन जब तक गाड़ी पहुंचती तब तक आग ने किसानों का बहुत नुकसान कर दिया और एक गाड़ी पर्याप्त भी नहीं था ।

आग से कई एकड़ गेंहूँ के फसल जलकर हुए खाक

महाराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्रामपंचायत झिंगटी में अज्ञात कारणों से लगी आग से कईयों एकड़ खेत जलकर खाक हो गया। आज दोपहर बारह बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहूं के खेत में आग पकड़ लिया जिससे लगभग पक चुकी गेहूं की फसल धु धु कर जलने लगी ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तेज पछुआ के हवा के झोंकों के वजह से हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। अपनी मेहनत को अपनी आंखों के सामने जलता देख किसानों के मन दुखी हो गया लेकिन अग्नि शमन दल की गाड़ी नहीं पहुंची थी।

महाराजगंज: अचानक खेत में लगी आग, लोगों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

महाराजगंज। महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के बैकुंठपुर वार्ड में विद्युत गृह के बगल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई इस दौरान लोगों ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया और तेज हवाओं के झोंकों से मशक्कत करते हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाये। तेज हवाओं के झोकों से बैकुंठपुर निवासी अनिरुद्ध के खेत का कुछ हिस्सा जल गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग एक बीघा फसल जलकर राख

भिटौली,महाराजगंज। महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही में आज दोपहर एक बजे अचानक शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे निजामी ,वसीम खान, सुबहानी,अरशद खान का खेत एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

पुल का टूटा रेलिंग, खतरे में राहगीर

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अंध्या चौराहे से उत्तर माइनर नहर पर स्थित पुलिया का रेलिंग छतिग्रस्त होकर पूरी तरह नहर में गिर गया है आने जाने वाले राहगीरों को किसी अनहोनी का हमेशा डर बना रहता है सबसे बड़ी समस्या रात में हो रही है पुलिया से गुजरते समय टूटे रेलिंग की वजह से मार्ग का सही दिशा पता नही चल रहा है इस माइनर नहर पर स्थित पुल के टूटे रेलिंग का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है जब एसडीओ सिंचाई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था।