भिटौली महाराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत परसा खुर्द में सामुदायिक शौचालय का ताला हमेशा बंद रहता है जिसके कारण ग्रामीण खुले में शौच के लिए विवश रहते हैं। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय विगत 6 माह पूर्व बनकर तैयार हो गया था लेकिन समुचित संसाधनों के अभाव में आज तक शौचालय का ताला नहीं खुल सका जिसके कारण विवस होकर ग्रामीण शौच के लिए बाहर का रास्ता अख्तियार करते हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद न तो यहां कोई सफाई कर्मी रहता है और न ही इसका देखरेख करने वाला कोई है। जब से इसका निर्माण हुआ है तभी से इसका ताला बंद रहता है। गांव के विकास अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि उक्त नवनिर्मित शौचालय के संचालन के लिए समूह का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही इसके संसाधनों की व्यवस्था कर ग्रामीणों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।