Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

माल्यार्पण और संगोष्ठी के साथ मनाया गया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर भाजपा महानगर अनुसूचित मोर्चा ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 62 माया बाजार सेवा बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद माया बाजार सेवा बस्ती में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।सभा में उपस्थित पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग माझावर ने कहा कि बाबा साहेब का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया और सभी को समान अधिकार दिलाने के लिए संविधान का निर्माण किया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृत लाल भारती ने कहा कि बाबा साहेब के समर्पण और संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें समानता, भाईचारे और समता के लिए काम करना चाहिए। वार्ड पार्षद गुफरान ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र उपाय है जो समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *