Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

महराजगंज

होली त्योहार को लेकर प्रशासन सतर्क: पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

भिटौली, महराजगंज। होली,ईद त्योहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है।  सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशानुसार भिटौली थाना प्रभारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों व पैरा मिलिट्री ने फ्लैग मार्च निकाला l पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री ने मुख्य मार्ग सहित धर्मपुर से भिटौली चौराहे तक व लक्ष्मीपुर देउरवा,सिसवा मुंशी,बरियारपुर,डेरवा,तरकुलवा तिवारी,बभनौली और सोहरौना तिवारी में फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया l इस दौरान थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान उप निरीक्षक सजनू यादव ,चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव,चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल,चौकी प्रभारी शिकारपुर अवधेश सिंह,सूर्य प्रकाश पांडेय,भानु प्रताप मौर्या,लवकुश सिंह,जितेंद्र यादव,हरिकेश यादव,सोनू यादव,आयुष यादव,चंद्र प्रकाश कुशवाहा सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री मौजूद रहे।

होली पर्व पर पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामना

भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता होली- सुशील शुक्ल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।पत्रकारों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जिलामंत्री सुशील शुक्ल ने कहा कि होली भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता है।होली रंग बिरंगा मस्ती भरा पर्व है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं ओर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं। युग-युगीन से मान्यता है, कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता भूलकर गले मिलते हैं ओर फिर से दोस्त बन जाते हैं।इन्द्र शुक्ल ,चंदन मद्धेशिया, अंकित मणि त्रिपाठी,कृष्ण मोहन जायसवाल, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी, आशीष गौतम सुरेंद्र प्रजापति, रामायण गुप्ता, आशुतोष मौर्य, नूर मोहम्मद, इकबाल, पुनीत पांडेय, अनुराग नवल, पंकज कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

डंपिंग ग्राउंड के कचरे से उठ रही दुर्गंध, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

महाराजगंज नगर पालिका की अगया में स्थित डंपिंग ग्राउंड के कचरे के दुर्गंध से ग्रामीणों में संक्रमण की आशंका

भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अगया में स्थित महाराजगंज नगर पालिका की डंपिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर से विगत एक वर्ष से काफी बदबूदार दुर्गंध उठ रही है। दुर्गंध उठने के कारण अगया एवं आसपास के गांव के लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कचरे के ढेर से दुर्गंध उठने के कारण बड़े-बड़े मच्छरों तथा मक्खियों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ गया है। इससे लगभग दो से तीन किलोमीटर के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार दवा का छिड़काव कराने की मांग किया था लेकिन समय-समय पर छिड़काव न होने के कारण कचरा सड़ने लगा जिसके कारण उठ रही दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की ग्रामीणों को आशंका है। लगातार उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट गया और डंपिंग ग्राउंड के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने मांग किया है कि कचरे का निस्तारण आबादी से दूर कराया जाए जिससे ग्रामीणों को संक्रमण की आशंका न रहे। स्थानीय व्यवसायी रंगीलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में ज्योति, अनुराधा, मीणा, पूनम गौड़ रजवंती, सितानी चंद्रावती, फूलनदेवी, आशा, गुलाबी, शिवरतनब, रमाकांत, पारस, रामसमुझ, सूर्य नारायण, रामकृपाल आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सात मेधावी सैनिक विद्यालय में हुए चयनित, संस्था ने किया सम्मानित

सैनिक विद्यालय में चयनित मेधावियों को सम्मानित कर बढ़ाया मान

भिटौली, महराजगंज। बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा रक्षा अकादमी में होने वाली भर्ती में क्षेत्रीय असंतुलन से छुटकारा पाने हेतु स्थापित सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा के सात छात्र/छात्रा अश्विनी गुप्ता,सूर्यांश पटेल,अंशिका जायसवाल, अंश यादव,पवन यादव तथा अयांश चौरसिया ने चयनित होकर संस्था का नाम रौशन किया है। विद्यालय ने सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इन मेधावियों को सम्मानित कर मान बढ़ाया है। संस्था के प्रवन्ध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश हेतु कैडेटों को शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना ही सैनिक स्कूल का एकमात्र लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ,संरक्षक राजेश त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर नेहा मद्धेशिया, ऊषा सिंह,राजलक्ष्मी, निधि पटेल,नेहा पटेल,रिद्धि मद्धेशिया,रमेशचंद पटेल,अम्बरीश दुबे, जगन्नाथ विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा, दीनानाथ त्रिपाठी, महेंद्र उपाध्याय, कृष्णनंन्द दुबे,गंगेश वर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

विद्युत स्पर्शाघात से मासूम की मृत्यु

भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर विद्युत स्पर्शाघात से एक 6 वर्षीय मासूम की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार धरमपुर चौराहा निवासी अंकुश जायसवाल 6 वर्ष पुत्र मनोज जायसवाल घर के सामने खेल रहा था की दुकान में बल्ब जलाने हेतु लगे तार को पकड़ कर खेलने लगा खेलते खेलते तार का एक सिरा उसने मुंह में डाल लिया और तभी बिजली आ गई जिसके कारण वह पूरी तरह से बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया । तत्पश्चात वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मां नीलम एवं पिता मनोज का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनहित के मुद्दे पर लड़ूंगा चुनाव: मौसमे आलम

महराजगंज। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रहे मोहम्मद मौसमे आलम ने कहा कि महाराजगंज की जनता की समस्याओं का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी अभी भी बहुत से ऐसे गरीब दिन दुखिया पड़े हुए हैं जिनके पास न तो रहने के लिए छत है और न ही उनके पास कोई रोजगार है। विधवा एवं वृद्धा पेंशन से भी बहुत से पात्र लाभार्थी वंचित है। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने यहां के आवाम को छला है। अभी भी बहुत से ऐसे रास्ते हैं जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गये है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याएं भी निरंतर बनी रहती है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है। अभी भी बहुत से ऐसे कस्बे एवं चौराहे हैं जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है। उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय महाराजगंज अथवा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जनता की समस्याओं को देखकर मुझे बेहद अफसोस होता है। इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए जनहित के मुद्दे पर मैं चुनाव लड़ूंगा। यह बातें महाराजगंज में अपने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य नदीम खान ने किया। इस अवसर पर जैनुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रधान व्यास तिवारी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी, फिरोज फिरोज सिद्दीकी, इमामुद्दीन सिद्दीकी, रिंकू सिंह, प्रभु साहनी, कैलाश यादव, दीप नारायण, संजय गुप्ता, अजीज खान आदि सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

आर के इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा निशा गुप्ता का इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

हरपुर तिवारी/महराजगंज। परतावल विकास खण्ड ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर, हरपुर चौक महाराजगंज की कक्षा 10वी की छात्रा निशा गुप्ता का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। जिसके लिए छात्रा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान हो चुकी है साथ ही छात्रा को नवप्रवर्तन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि के महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कमी नहीं है जरूरत है सही समय पर सही जवाब निकालने की इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही विद्या का सही जगह उपयोग करना बहुत जरूरी है इसके अतिरिक्त समय-समय पर बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कार्य प्रॉपर्टी जागरूक करना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड के पूरी टीम का आभार प्रकट करते कहा कि बाल विज्ञान को बढ़ावा और नवप्रवर्तन में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना से बच्चों में वैज्ञानिक चिंतन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास होता है ऐसी योजनाओं का लाभ सभी विद्यार्थियों को लेना चाहिए ।इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों व छात्रा को बहुत बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व विद्यालय वरिष्ठ अध्यापक दीपक कुमार, जितेंद्र गौड़, समसुज्जमा, महबूब अली अध्यापिकाओं में सरोज कन्नौजिया, रेखा सिंह, रजनी कसौधन, खुशनमा खातून व पूरे विद्यालयों परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा ऐसे योजनाओं के प्रति सभी बच्चों को जागरूक करने की उचित निर्देश दिए।