Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पारिवारिक विवाद में युवक ने पुलिस चौकी के सामने ब्लेड से काटा गला, क्षेत्र मे सनसनी

महाराजगंज। जनपद के श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर स्थित पुलिस चौंकी के सामने आज एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की है और ब्लेड से अपना गला काट लिया है। रक्त का प्रवाह इतना तेज था कि युवक तुरंत मौके पर गिर गया और छटपटाने लगा। लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक का कपड़ा खून से लथपथ हो गया था। शोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में युवक पुलिस चौंकी के सामने सड़क पर खून से लथपथ छटपतातें नज़र आ रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके ने बचाने का प्रयास किया और ई रिक्सा में उसे परतावल सीएचसी ले गयें। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार कर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि यह विवाद श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के परसा बुजुर्ग गांव में सुबह हुआ था, जब युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इसके बाद पत्नी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनों को पुलिस चौकी पर बुलाया और पत्नी पहले पुलिस चौकी पहुंच गई। इसके बाद युवक परतावल पुलिस चौंकी पहुंचते ही उसने पुलिस चौंकी के सामने गोरखपुर-महराजगंज रोड पर खड़े होकर ब्लेड से अपना गला काट लिया और मदद के लिए चिल्लाने लगा।

श्यामदेऊरवा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि घटनास्थल और परिस्थितियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *