Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

महराजगंज

जनहित के मुद्दे पर लड़ूंगा चुनाव: मौसमे आलम

महराजगंज। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रहे मोहम्मद मौसमे आलम ने कहा कि महाराजगंज की जनता की समस्याओं का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी अभी भी बहुत से ऐसे गरीब दिन दुखिया पड़े हुए हैं जिनके पास न तो रहने के लिए छत है और न ही उनके पास कोई रोजगार है। विधवा एवं वृद्धा पेंशन से भी बहुत से पात्र लाभार्थी वंचित है। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने यहां के आवाम को छला है। अभी भी बहुत से ऐसे रास्ते हैं जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गये है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याएं भी निरंतर बनी रहती है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है। अभी भी बहुत से ऐसे कस्बे एवं चौराहे हैं जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है। उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय महाराजगंज अथवा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जनता की समस्याओं को देखकर मुझे बेहद अफसोस होता है। इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए जनहित के मुद्दे पर मैं चुनाव लड़ूंगा। यह बातें महाराजगंज में अपने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य नदीम खान ने किया। इस अवसर पर जैनुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रधान व्यास तिवारी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी, फिरोज फिरोज सिद्दीकी, इमामुद्दीन सिद्दीकी, रिंकू सिंह, प्रभु साहनी, कैलाश यादव, दीप नारायण, संजय गुप्ता, अजीज खान आदि सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

आर के इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा निशा गुप्ता का इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

हरपुर तिवारी/महराजगंज। परतावल विकास खण्ड ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर, हरपुर चौक महाराजगंज की कक्षा 10वी की छात्रा निशा गुप्ता का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। जिसके लिए छात्रा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान हो चुकी है साथ ही छात्रा को नवप्रवर्तन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि के महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कमी नहीं है जरूरत है सही समय पर सही जवाब निकालने की इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही विद्या का सही जगह उपयोग करना बहुत जरूरी है इसके अतिरिक्त समय-समय पर बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कार्य प्रॉपर्टी जागरूक करना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड के पूरी टीम का आभार प्रकट करते कहा कि बाल विज्ञान को बढ़ावा और नवप्रवर्तन में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना से बच्चों में वैज्ञानिक चिंतन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास होता है ऐसी योजनाओं का लाभ सभी विद्यार्थियों को लेना चाहिए ।इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों व छात्रा को बहुत बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व विद्यालय वरिष्ठ अध्यापक दीपक कुमार, जितेंद्र गौड़, समसुज्जमा, महबूब अली अध्यापिकाओं में सरोज कन्नौजिया, रेखा सिंह, रजनी कसौधन, खुशनमा खातून व पूरे विद्यालयों परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा ऐसे योजनाओं के प्रति सभी बच्चों को जागरूक करने की उचित निर्देश दिए।