Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

राज्य

भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी ने वरिष्ठ नेता जगदम्बा अग्रहरि को किया सम्मानित

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर
पीपीगंज गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आज पार्टी के गोरखपुर के रानीडिहा कार्यालय पर पीपीगंज के वरिष्ठ और स्थापना के समय के नेता जगदंबा अग्रहरि का सम्मान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के द्वारा मोमेंटम और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा आप जैसे समर्पित कार्यकर्ता के मेहनत से आज पार्टी को बड़े स्तर तक ले जाने में आप का योगदान सराहनीय रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीति किशन, सत्या पांडेय पूर्व मेयर,हरिकेश राम त्रिपाठी ,लल्लन राम त्रिपाठी,जनार्दन त्रिपाठी शामिल रहे।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए गए सम्मान पर शेषमणि त्रिपाठी जिलाउपाधक्ष्य,राकेश चौधरी मंडल अध्यक्ष,गणेश मद्धेशिया,शशि भूषण पासवान,अजीत सिंह, बिंद्रासन चौधरी,अनिल अग्रहरि,मनोज अग्रहरि,पशुपति नाथ अग्रहरि,दिनेश यादव, लालजी,कमलेश वर्मा सहित नगर के सम्मानित लोगो ने उनको बधाई दिया।

पीपीगंज में कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का जन्मदिन मनाया गया।

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। पूर्वांचल के कद्दावर नेता विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय फतेह बहादुर सिंह जी का जनसंपर्क कार्यालय मछली मण्डी पीपीगंज में बहुत ही धुम धाम से जन्मदिन मनाया गया। उक्त मौके पर प्रमोद कुमार अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि माननीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कैम्पियरगंज विधानसभा में बहुत ही लोकप्रियता बनाएं हुए हैं और इस तरह कैम्पियरगंज और पीपीगंज का एक सम्मानित नागरिक होने के नाते मैं खुद अपने आवास पर अपने सहयोगियों और अपने परिवार जनों मित्रगण के साथ माननीय विधायक फतेह बहादुर सिंह जी का जन्मदिन मनाने का समारोह आयोजित किया है। वहीं इस अवसर पर पीपीगंज में कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर अशोक कुमार अग्रहरि, सुरेन्द्र गुप्ता, उमेशचंद्र गुप्ता, हनुमान ,के के यादव, बेचू रावत , गंगा राम अग्रहरी, आशीष कुमार अग्रहरि, मनीष कुमार अग्रहरि, रामहित गुप्ता, आदि लोग उपस्थित हुए। और सभी लोगों ने प्रमोद कुमार अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश के प्रति आभार प्रकट किया।

परतावल: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सैकड़ों एकड़ गेंहूं का फसल जलकर राख

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदन चाफी में अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ो एकड़ गेंहुं की फसल जलकर हुआ खाक। बताते चलें की आज दोपहर में अचानक चंदन काफी गांव में आग लग गई इस दौरान आज मौसम की बेरुखी भी हद से ज्यादा थी तेज पछुआ हवा की झोंकों से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया आग का विकराल रूप इतना तेज था कि देखते ही देखते सियरही भार, गोपाला गांव के करीब पहुंच गया इस दौरान करीब 100 एकड़ से अधिक खेत जलने का अनुमान है। लोग अपने खेतों में जलते हुए फसल को देखकर बहुत दुखित हो गए और बेबस नजर आये। आग के लगने का कारण पता नहीं चल सका था लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेज पछुआ हवा के झोकों से आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग बुझाने में असमर्थ रहे।
वही अग्निशमन विभाग की गाड़ी चंदन चाफी में पहुंची लेकिन जब तक गाड़ी पहुंचती तब तक आग ने किसानों का बहुत नुकसान कर दिया और एक गाड़ी पर्याप्त भी नहीं था ।

पीपीगंज के भाजपा नेता डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मध्देशिया हुएं सम्मानित – – लोगों में खुशी और हर्ष उत्साहित माहौल

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आज पार्टी क्षेत्रीय जिला कार्यालय रानीडिहा गोरखपुर पर जिला संयोजक डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मध्देशिया का सम्मान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय जी के द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।और कहा कि डाक्टर राजेंद्र का कार्य भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित है और राजेंद्र जी बहुत ही अच्छे तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं नगर पंचायत पीपीगंज में सभी कार्यकताओं को अच्छी दिशा बताया है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि सांसद पत्नी प्रिती शुक्ला, पूर्व मेयर सत्या पान्डेय, हरिकेस राम त्रिपाठी, जर्नादन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, विशाल मध्देशिया, लालजी विश्वकर्मा, सुशासन विभाग के बिंद्रासन चौधरी, गणेश मद्धेशिया, प्रदीप छापड़िया, मनोज अग्रहरि, तथा अन्य पीपीगंज के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

आग से कई एकड़ गेंहूँ के फसल जलकर हुए खाक

महाराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्रामपंचायत झिंगटी में अज्ञात कारणों से लगी आग से कईयों एकड़ खेत जलकर खाक हो गया। आज दोपहर बारह बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहूं के खेत में आग पकड़ लिया जिससे लगभग पक चुकी गेहूं की फसल धु धु कर जलने लगी ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तेज पछुआ के हवा के झोंकों के वजह से हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। अपनी मेहनत को अपनी आंखों के सामने जलता देख किसानों के मन दुखी हो गया लेकिन अग्नि शमन दल की गाड़ी नहीं पहुंची थी।

नगर पंचायत पीपीगंज में अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने जारी किया मच्छर भगाओ अभियान

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में सभी वार्डो में वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 19 तक सभी सफाई नायक, सफाई कर्मचारी सुपरवाइज़र व सफाई कर्मचारियों को लिखित रूप से निर्धारित सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर पंचायत पीपीगंज के सभी वार्डो में मच्छर भगाओ अभियान चलाया जाए और मच्छरों का दवा हर वार्ड में हर जगह पर छिड़काव कराया जाए और पूरे नगर पंचायत पीपीगंज में फागिंग कर हर जगहों पर मच्छरों का खात्मा किया जाए जिससे आज के वर्तमान समय में हो रहे बिमारी को देखते हुए कहीं भी पूरे नगर पंचायत पीपीगंज में गन्दगी नहीं मिले साथ ही हर वार्ड सभासद से सम्पर्क कर नगर में कहीं भी कोई भी गन्दगी हो उसको तत्काल प्रभाव से हटाकर सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्यान दिया जाए। वहीं दूसरी चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत पीपीगंज का विकास निरंतर गति पर है परंतु अभी वर्तमान समय में हम सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी कार्यों पर ध्यान देना होगा वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के सभी जगहों पर से राजनेताओं का फोटो पूरी तरह से प्रतिबंधित कर के हटवाया गया है जहां तक हो सके नगर पंचायत पीपीगंज कि जनता को नगर पंचायत कि विकास में मदद करना चाहिए वहीं दूसरी चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत पीपीगंज में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराई जा रही है नगर पंचायत पीपीगंज में कोई भी अवैध रूप से अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नगर पंचायत पीपीगंज के प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यवाही करने की अपील की है।

महाराजगंज: अचानक खेत में लगी आग, लोगों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

महाराजगंज। महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के बैकुंठपुर वार्ड में विद्युत गृह के बगल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई इस दौरान लोगों ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया और तेज हवाओं के झोंकों से मशक्कत करते हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाये। तेज हवाओं के झोकों से बैकुंठपुर निवासी अनिरुद्ध के खेत का कुछ हिस्सा जल गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग एक बीघा फसल जलकर राख

भिटौली,महाराजगंज। महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही में आज दोपहर एक बजे अचानक शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे निजामी ,वसीम खान, सुबहानी,अरशद खान का खेत एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

पुल का टूटा रेलिंग, खतरे में राहगीर

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अंध्या चौराहे से उत्तर माइनर नहर पर स्थित पुलिया का रेलिंग छतिग्रस्त होकर पूरी तरह नहर में गिर गया है आने जाने वाले राहगीरों को किसी अनहोनी का हमेशा डर बना रहता है सबसे बड़ी समस्या रात में हो रही है पुलिया से गुजरते समय टूटे रेलिंग की वजह से मार्ग का सही दिशा पता नही चल रहा है इस माइनर नहर पर स्थित पुल के टूटे रेलिंग का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है जब एसडीओ सिंचाई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था।

मेधावी हुए सम्मानित, खिले चेहरे

भिटौली,महराजगंज। द होप पब्लिक स्कूल धरमपुर में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को एक सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। अंकित, शिवानी, साहबान, रितेश, सुंदरम, आरिफ, जितेंद्र, अनिल, प्रिंस वर्मा, सृष्टि, कार्तिक, अंजलि अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये। अब्दुल्लाह ,आशीष चौहान, आशुतोष ,कुणाल प्रजापति, आसिफ सिद्दीकी, आदित्य, आनंद गुप्ता, तनु दुबे, रोशनी, प्रिंस चौधरी, आमिल अपनी अपनी कक्षा में दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने सभी मेधावियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती ।प्रतिभाशाली विद्यार्थी हमेशा अपना स्थान अव्वल रखते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक राजन जायसवाल, पंकज जयसवाल ग्राम प्रधान राजनंदिनी, विनोद तिवारी,आजाद जायसवाल ,मीरा देवी, दीपा देवी, मोहर्रम अली, छेदी चौधरी, रामानंद चौधरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।