Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

राज्य

रेलवे हॉस्पिटल में मरीजो का मैन्युअल रजिस्टर पर नाम लिखकर इलाज किया जाए एवं जांच और दवाएं भी दी जाए – विनोद राय

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवम असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर विनोद राय रेलवे मान्यता के चुनाव हेतु यूनियन के प्रचार में गोंडा गए हुए थे गोंडा में ट्रैक मेंटेनर यूनियन (आर. के. टी. ए.) गोंडा डीजल शेड, गोंडा डीजल लॉबी एवं सी./डब्लू. विभाग गोंडा के कर्मचारियों ने महामंत्री विनोद राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं यूनियन मान्यता चुनाव में वोट देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।गोंडा एवं लखनऊ तथा गोरखपुर के कर्मचारियों ने महामंत्री विनोद राय से बताया कि रेलवे हॉस्पिटल में यू.एम. डी. आई. और पोर्टल ना चलने पर गोरखपुर गोंडा एवं लखनऊ के रेलवे चिकित्सालय में ना तो इलाज हो पा रहा है ना ही कोई जांच और दवा मिल पा रही इस स्थिति में रेल कर्मचारी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे है एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगा इलाज करा रहे है। इसपर महामंत्री विनोद राय ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी से बात किया तथा यह मांग किया की यू. एम. आई .डी. पोर्टल न चलने पर मैन्युअली रजिस्टर बनाकर बीमार रेलकर्मियों का इलाज, जांच एवं दवा का वितरण किया जाए। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि सिस्टम की कमी के कारण कर्मचारी दर-दर भटकने को विवश है। एवं कर्मचारियों में आक्रोश है। महामंत्री विनोद राय द्वारा बात करने पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। यूनियन मान्यता के चुनाव में गोंडा डीजल शेड गोंडा डीजल लॉबी एवं ट्रैक मेंटेनर यूनियन(आर.के.टी.ए.), गोंडा सी&डब्ल्यू विभाग मैं जनसंपर्क करने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं महामंत्री विनोद राय को अपार समर्थन मिल रहा है। महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा, वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री मुरारी लाल मिश्रा,कारखाना मंडल के दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गोंडा शाखा के अभय प्रताप सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह, गगन शर्मा, दिनेश मल्ल संजय यादव, पवन शुक्ला, आर के रावत, मनीष यादव, कासी वर्मा,सोनू सिंह ,सुबोध ठाकुर, प्रवीण चतुर्वेदी, अमित श्रीवास्तव ,अंगद कुमार ,राजन प्रजापति, हेमंत कुमार, रफ़ी अंसारी, राजकुमार ,सैयद महमूद असरफ एवम सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निबंध प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कार वितरण


RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी सदर तहसील प्रभारी

सिटी गोरखपुर। जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित की गईं निबंध प्रतियोगिता में 5 बच्चो की अच्छी प्रतिभा को देखते हुए उन्हे सम्मानित हेतु चयनित किया गया है। यह बातें जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने बताई । उन्होने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक जागरूकता जैसे विविध कार्यक्रमों को आयोजित करती है। निबंध प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को हमारी संस्था सम्मानित करेगी।उसी क्रम में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर उन बच्चो का सम्मान समारोह कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,स्वीटन माडल, मिर्जापुर ,लाल डिग्गी रोड स्थित सुबह 10 बजे आयोजित की गईं है। जिसमे नगर शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

डॉक्टर पशुपतिनाथ जी को उत्कृष्ट शोध समीक्षा प्रशस्त पत्र पत्र सम्मान प्रदान किया गया

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अकटहवां अनिल कुमार बोस

अकटहवां पीपीगंज। नगर पंचायत पीपीगंज के निवासी पशुपति नाथ पुत्र राजकुमार मद्धेशिया को 1 अक्टूबर 2024 को भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम उत्तराखंड प्रांत द्वार अयोजित विजन फॉर विकसित भारत (विविभा) 2024 मुख्य उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के कुलपति एवं भारतीय शिक्षा मंडल के प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकाश नेगी जी के द्वारा डॉक्टर पशुपतिनाथ जी को उत्कृष्ट शोध समीक्षा प्रशस्त पत्र पत्र सम्मान प्रदान किया गया, यह सम्मान विज़न फ़ॉर विकसित भारत 2024 में अयोजित राष्ट्रीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के शोध पत्र के मुल्यंकन व समीक्षा हेतु किये गये उनके अतुलनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया।

आज से ‘महराजगंज महोत्सव’ का हुआ आगाज, इन फिल्मी सितारों की रहेगी धूम

महराजगंज। जनपद में आज से 3 दिवसीय चलने वाले महराजगंज महोत्सव का मैराथन दौड़ के साथ शानदार आगाज हो गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के अगुवाई में महोत्सव का शुरुआत मैराथन दौड़ के साथ हो गया है. साथ ही प्रशासन ने महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर लीं है. इस बार भी पीजी कॉलेज महराजगंज के कैम्पस में महोत्सव मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी महोत्सव के दूसरे व तीसरे दिन फिल्मी सितारें धूम मचायेंगे. महोत्सव में जिले के कलाकारों को भी प्रदर्शन करने का मौका मिला है. वहीं दिन भर स्कूली बच्चे भी अपने प्रतिभा को दिखाएंगे. महोत्सव कैम्पस में बने इंस्टॉल में ओडीओपी को भी मौका मिला है।

आधुनिक लाइटों से सजा महोत्सव कैम्पस सभी को अपने तरफ आकर्षित कर रहा हैं. यहाँ बच्चों बड़े सभी के लिए मनोरंजन का साधन है।

संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट

अमित कुमार गोरखपुर। कैंम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा तेंनुआ विश्मबरपुर दलित बस्ती टोला तेनुअईया में जल जमाव हों गया है चकरोट सड़क में पानी निकासी के लिए सिमटे पाइप पड़ा था उसी रास्ते पानी निकल रहा था ग्रामीणों ने खुलवाया था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा पाइप बंद कर दिया गया है जिससे दलित बस्तियों का पानी न निकलने से दिक्कत हो रहा है और राहगीरों को आने जाने के लिए भारी दिक्कत हो रहा है ग्रामीणो ने शासन प्रशासन मांग किया है कि पानी निकालने का ब्यवस्थाहो हो और बंद करने वाले के उपर कार्रवाई हो।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर की गई बैठक

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


गोरखपुर। उरुवा बाजार, टीवी , मलेरिया, दस्तक जैसे बड़े रोगों एवम समस्याओं से निजात दिलाने के लिए और टीकाकरण जैसे अभियान चला कर संचारी रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ग्राम प्रधान संघ की गई बैठक। चिकत्साधिकारी जे.पी. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की गांव को स्वस्थ्य बनाने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण अभियान मासिक बैठक का आयोजन आज किया गया है। जिसके तहत गांव के स्वस्थ्य संबंधित समस्याओं को खत्म किया जा सके। और मुख्य रूप से संचारी रोगों में मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बीस हजार से अधिक टीवी, मलेरिया , दस्तक , व संक्रामक जैसे रोग आते है। इन बीमारियो और समस्याओ से निजात पाने के लिए आज विधिक चर्चा किया गया है जिसे गांव को स्वस्थ्य बनाया जा सके। वही इस बैठक में शामिल ग्राम प्रधान के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को चिकित्सा अधिकारी के समक्ष रखे गए और गांव को स्वस्थ व सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों की मांग भी रखी गई। जिसको लेकर चिकत्साधिकारी जे पी तिवारी ने जल्द आवश्यक उपकरणों एवम दवाओ के आपूर्ति का आश्वासन दीया। वही टीवी, मलेरिया,दस्तक जैसे समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्राम प्रधान को दिशानिर्देश देते हुऐ। चिकत्साधिकारी ने कहा जल जमाव को रोक कहीं भी गड्ढे, टायर , गमले, कूलर, में अधिक दिनों तक गंदे मानी नही जमने दे। कीटनाशक दवाओ और मच्छर फॉग का इस्तेमाल करे।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजनरक्तदान को बनाएं अभियान, रक्तदान करके बचाएं जान – सांसद रवि किशन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोर एवं मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज असुरन चौक गोरखपुर के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सत्य प्रकाश सिंह (उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर ),डॉक्टर संजीव गुलाटी(चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा कोर)द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन ,मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि विजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सांसद रवि किशन ने बताया कि आपके द्वारा दी गई रक्त की एक बूंद भी किसी के जीवन में बहुत बड़ा अंतर ला सकती है। खुद रक्तदान कीजिए और दूसरों को प्रोत्साहित कीजिए। इस तरह पूरी दुनिया मानवता का मंदिर बन सकती है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि अपने आप में कई बीमारियों का इलाज भी हो जाता है। इस रक्तदान शिविर में नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइन प्रखंड, कोतवाली प्रखंड तथा गोरखनाथ प्रखंड के वार्डन मुख्य रूप से रक्तदान किया। मधुसूदन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम डिग्री कॉलेज के छात्राओं के उत्साह के साथ इस रक्तदान महायज्ञ के यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन राजेश चंद्र चौधरी( डिवीजनल वार्डन)) ने किया। रक्तदान शिविर में रतन कुमार श्रीवास्तव( डिप्टी पोस्ट वार्डन), विजय पाठक, डॉक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, अतुल मित्तल ,आशुतोष द्विवेदी, दीपक कुमार माथुर, अखिलेश कुमार ओझा,ज्ञान प्रकाश तिवारी, नीरज श्रीवास्तव एवं श्री बालाजी चैरिटेबल ब्लड सेंटर, गोरखपुर के प्रबंधक डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

राप्ती नदी का कहर, बढ़या कोठा बांध पर संकट, हजारों के जीवन पर खतरा

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट सहजनवां तहसील प्रभारी

गोरखपुर। बढ़या कोठा तुरकौलिया में राप्ती नदी पर बना बाँध तेजी से कटने से ग्रामीण भयभीत है।वहीं लगातार बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया बाढ़ ड्रेनेज विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। तुर्कवलिया गांव के सामने कटान की गति बहुत तेज है।बाढ़ ड्रेनेज विभाग द्वारा मिट्टी की बोरियां भरकर, पेड़ों की डालियां डालकर और बाँस की पेटियां बनाकर बचाव का प्रयास किया जा रहा है।अगर कटान नहीं रुका तो जिले के बड़े भूभाग पर 1998 जैसी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है लेकिन कटान की गति चिंताजनक है। मौके पर मौजूद बाढ़ ड्रेनेज विभाग के जे ई त्रिदेव ने बताया कटान को रोक दिया गया है स्थिति अब सामान्य है।

सदी के सदाबहार गायक किशोर कुमार को श्रद्धांजलि द्वारा पूर्वांचल की प्रतिभा को तराशने का प्रयास

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी की रिपोर्ट



सदर तहसील गोरखपुर।
सदी के सदाबहार गायक किशोर कुमार जी को संगीतमय श्रद्धांजलि के तौर पर स्वर परीक्षा में सैकड़ों बच्चो ने भाग लिया।निर्णायक भूमिका में पूर्वांचल के जाने माने तबला वादक पंडित त्रिपुरारी मिश्रा तथा संगीत जगत की दूरदर्शन की बहुत ही गुणी कलाकार सुष्मिता दास के द्वारा हुआ।
शहर के गुणी वादकों में तबरेज, परवेज ,दीपक श्रीवास्तव , किशोर गुप्ता , अशोक दादा, मोइन,सुनील , शेरू,आभास पाठक, लल्लन ,विजय पांडे ,ने सभी गायकों का बखूबी साथ दिया।स्वर परीक्षा में पास बच्चो को आगामी 19 अक्तूबर 2024 को नेपाल लॉज में मुख्य मंच पर गाने का अवसर दिया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा।विनोद पाठक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किशोर कुमार के ऊपर हर साल भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन करता है।जिसमे शहर के चिकित्सक ,गणमान्य नागरिक और बच्चो को भी अवसर प्रदान किया जाता है।
यह ग्रुप पिछले पच्चीस वर्षों से यह आयोजन करता आ रहा है।
शहर के जाने माने कलाकारों में
साजू ,,देवेश ,देशदीपक, डॉ टी . एम. त्रिपाठी,रीता ,निशा,पूजा दुबे ,संदीप टेकरीवाल , डाक्टर रौशन झा ,डॉक्टर आर. पी. शुक्ला ,डॉक्टर राजेश पांडेय ,डॉक्टर सोहन गुप्ता आदि सभी लोगो ने कार्यक्रम में बढ़ चरकर हिस्सा लिया।
अंत में कार्यक्रम संयोजक विनोद पाठक जी ने सबको धन्यवाद दिया।

राष्ट्र निर्माण में शोध की भूमिका महत्वपूर्ण – प्रो. राजेश सिंह

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट


गोरखपुर। विकसित भारत की संकल्पना उत्कृष्ट शोध के बिना साकार नहीं हो सकती है। भारत की आत्मनिर्भरता यहां के शोध कार्यों पर ही निर्भर है। शोध एक संगठित प्रक्रिया है जिसमें कुछ निर्दिष्ट पदों का पालन करना अनिवार्य है। वैज्ञानिक विषयों में अधिकांशतः मौलिक एवं प्रयोगात्मक अनुसंधान होते हैं, जबकि मानविकी विषयों में वर्णनात्मक एवं ऐतिहासिक अनुसंधान होते है। शिक्षाशास्त्र विषय में ज्यादातर अनुसंधान मानव व्यवहार पर होता है जो कि मानव व्यवहार के जटिल होने के कारण अत्यंत सावधानीपूर्वक करना होता है। उपरोक्त बातें प्रो. राजेश सिंह अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में शैक्षिक अनुसंधान की भूमिका’ विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में कही।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शोध के प्रत्येक चरण पर प्रकाश डाला। ऐतिहासिक अनुसंधान के अंतर्गत प्राथमिक एवं द्वितीयक स्रोत उनकी आंतरिक एवं वाह्य समालोचना के विषय में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही वर्णनात्मक सर्वेक्षण शोध एवं क्रियात्मक शोध के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।शून्य परिकल्पना एवं इसके परीक्षण की विभिन्न विधियां से विद्यार्थियों को अवगत कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह सर ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शोध की महत्ता को उल्लेखित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शोध कार्यों पर बहुत जोर डाल रही है क्योंकि शोध के द्वारा ही नवीन ज्ञान का सृजन होता है जिसका राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। मानविकी विषयों में शोध की महत्ता को बताते हुए एल्टन मायो के उद्धरण द्वारा प्राचार्य ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में मानवीय संबंधों पर कम बल दिया जा रहा है। आज के विद्यार्थियों को इस दिशा में ध्यान देते हुए मानवीय संबंधों एवं मूल्य पर बल देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिभुवन मिश्रा, अतिथि परिचय डॉ. श्याम सिंह, विषय प्रस्ताविकी डॉ. जागृति विश्वकर्मा, अतिथि स्वागत डॉ. सुजीत शर्मा एवं आभार ज्ञापन डॉ. निधि राय द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत नंदिनी, हिमांशी एवं वैष्णवी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षाशास्त्र के सभी विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।