Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

देश

सेफ सोसायटी ने स्थापना दिवस पर क्षय रोग से पीड़ित पांच बच्चों को लिया गोद

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी

सिटी गोरखपुर। 19 वे स्थापना दिवस पर सेफ सोसायटी ने समाज के लिए एक अनुकरणीय मिसाल पेश किया। केंद्र और प्रदेश सरकार अपनी ओर से तपेदिक यानी टीबी रोग के उन्मूलन के लिए प्रयत्नशील है और कुपोषण के कारण टीबी के शिकार लोगों को पोषण किट भी उपलब्ध करा रही है ,लेकिन सेफ सोसायटी के चेयरमैन वैभव शर्मा ने विवेक उत्सव लॉन में यह घोषणा की कि जिन पांच बच्चों को संस्था की ओर से पोषण किट उपलब्ध कराई जा रही है, वे बच्चे जब तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक उन्हें पोषण किट उपलब्ध कराती रहेगी।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी गणेश यादव ने कहा कि सेफ सोसायटी ने आज टीबी से पीड़ित बच्चों को गोद लेकर सराहनीय कार्य किया है। यदि इस तरह से और संस्थाएं भी टीबी पीड़ित गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आएं तो इससे गरीब मरीज ओर जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे। टीबी की एक वजह कुपोषण भी है। सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि गुमनामी की जिंदगी जी रहे बच्चों को शिक्षित कर उन्हें नृत्य संगीत और रेडियो जाकी जैसे कार्यक्रमों से जोड़कर एक मंच देना बड़ा काम है। इस दिशा में सेफ सोसायटी का प्रयास सराहनीय है।चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष एस.के.अग्रवाल ने कहा कि स्लम में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का सेफ सोसायटी का प्रयास सराहनीय है।इस संस्था के साथ जुड़कर और लोगों को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद और चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर. एन. सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश मणि मिश्र, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अवधेश यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी, समाजसेवी सुधा मोदी, समाज कल्याण अधिकारी वी.एन. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्र ने भी कार्यक्रम की सराहना की। सभी वक्ताओं ने कहा कि इससे दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा लेकर दीनहीन दशा में रह रहे लोगों के लिए काम करना चाहिए। विवेक उत्सव लान में 2 अक्टूबर बुधवार को आयोजित जूनियर आरजे सीजन टू में स्लम के बच्चों और अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने सेव द नेचर, नव दुर्गा शो, समुदाय में भेदभाव, ताइक्वांडो एक्ट के अलावा नृत्य और संगीत की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। शहर के 50 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।दीप प्रज्वलन गणेश और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.पी.क्राइम सुधीर जायसवाल, एस.पी. ट्रैफिक संजय, वरिष्ठ अधीक्षक मंडलीय कारागार दिलीप कुमार पांडेय, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन आदि मौजूद थे। आभार ज्ञापन सेफ सोसायटी के कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक पाठक, मनोज श्रीवास्तव, रुद्र राजू, ज्ञानेश्वर, सौरभ, सिमरन, प्रिया आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।

महापुरुषों के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों को करने की आवश्यकता: नरेंद्र सिंह नगर शिक्षा अधिकारी

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व में मिर्जापुर स्थित कंपोजिट माध्यमिक विद्यालय में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रतिभा को देखते हुए टॉप 5 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह रहे।सर्व प्रथम महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके उपरांत प्रथम पुरस्कार सूफिया इरशाद, द्वितीय पुरस्कार कान्हा कुमार, तृतीय पुरस्कार लक्की साहनी को नगर शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य व सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के हाथो से छात्र छात्राओं को मेडल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।जिन छात्र/ छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था ,उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।बच्चो को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि,सोसाइटी द्वारा इस तरह का कार्यक्रम काफ़ी सराहनीय है।देश के स्वतंत्रता सेनानियों को हमें हमेशा उनके बलिदान को याद करते रहना चाहिए।छात्र /छात्राएं इसी तरह सभी प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग करे,जिससे आपकी प्रतिभा देखने को मिलेगी।
संस्था अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,आप इसी तरह से अपने प्रतिभा को दिखाकर अपने विद्यालय और अपने मां बाप का नाम रौशन करे।
इस अवसर पर अध्यक्ष निखिल गुप्ता प्रधानाचार्य उम्में सादिया, नितिन ,शैलेश गुप्ता,अंबुज मिश्रा, हीना कौसर अंसारी,दीपांशु पाण्डेय,विजेंद्र मिश्रा,संजय कुमार सहित अध्यापक एव कर्मचारी उपस्थित रहें।

गोरखपुर के उरुवा में थाने पर मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। उरुवा बाजार थाने पर पुलिस कर्मियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वी और लाल बहादुर शास्त्री की 120वी जयंती को धूमधाम से मनाई गई। वही इस मौके पर थाना प्रभारी विकास नाथ ने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा आज बहुत ही गौरव और शांति का दिन है। गांधी जी ने कभी भी हिंसक होकर किसी भी आंदोलन में भाग नहीं लिया। हिंसा को उन्होंने कभी जगह नहीं दिया। और अहिंसा का उन्होंने हमेशा मार्ग अपना कर आंदोलन को सफल बनाया। इससे यह साबित होते हैं की शांति ही अधिकांश समस्याओं को दूर करती है। इसलिए सम्मानित जनता से इस मौके पर विशेष अनुरोध हैं,शांति बनाए रखें और सुरक्षित रहे।

एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में गांधी जयंती मनाई गईव्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है : मोहम्मद आकिब अन्सारी

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। गोरखपुर,एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में हर साल की तरह इस साल भी गांधी जयंती मनाई गई। गांधी जयंती के इस अवसर पर विद्यालय के सभी होनहार बच्चों ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। साथ ही साथ सभी बच्चों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को उजागर करते हुए तरह-तरह के चित्रकला प्रदर्शनी को भी पेश किया। एम. ए. के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं और बच्चों को मुबारकबाद पेश करते हुए महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था | इनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था | ब्रिटिश हुकूमत में इनके पिता पोरबंदर और राजकोट के दीवान थे। महात्मा गांधी का असली नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए गांधी ने अंग्रेजी साम्राज्य के अन्तर्गत अपने देशवासियों के सम्मान तथा देश में स्वयं अपनी स्थिति के लिए प्रश्न उठाये। गांधी जी के ऊपर प्रकाश डालते हुए मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा परवीन, उप प्रधानाचार्या निदा फातिमा, नसीम अशरफ फारुकी, सूबिया मैडम, समा मैडम, सलमा मैडम, समीर सिद्दीकी, अनस खान, काशिफ सैयद आदि लोगों के साथ विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।

महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीपीगंज गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज पीपीगंज मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पीपीगंज के बापू डिग्री कालेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को नरेंद्र मोदी के द्वारा साकार किया जा रहा है । आज के दिन भारत के दो महान विभूतियों का जन्मदिवस पूरा देश मना रहा है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में माल्यार्पण के बाद स्वच्छता के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष मनोज अग्रहरी, महामंत्री पशुपति नाथ अग्रहरी, लाल जी विश्वकर्मा, दिनेश यादव, स्वामीनाथ, डा रामहित गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बापू एंव शास्त्री की जयंती नगर पंचायत पीपीगंज कार्यालय पर मनाया

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय में राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। वहीं चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने दोनों महापुरुषों का योगदान व कार्यशैली पर चर्चा की तथा उन्होंने बताया कि यह पुज्य बापू एवं शास्त्री जी के बताएं गयें रास्ते पर चलने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए उसी क्रम में हम सभी बापूजी व शास्त्रीजी के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने बताया कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से अंग्रेज़ी हुकुमत को को भारत देश से भगाने का कार्य किया है। वहीं देश उनके पर चलकर देश विकासशील हो रहा चुका है। चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बापूजी के स्वच्छता के महत्व को आत्मसाक्षात्कार करने की नगरवासियों से अपील की, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे के मौजूदा हालात में भी प्रासंगिकता बताया।चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा एंव आंजनेय मिश्रा ने बापूजी महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छाया पर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण भी किया। नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने सफाई कर्मियों को साफ सफाई एवं स्वच्छता पर महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षक देने को कहा। वही आने वाली शीतकालीन सत्र को देखते हुए चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के द्वारा सभी सफाई कर्मियों आधुनिक सामाग्री दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिवपाल उर्फ गुड्डू रावत, रवि विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, अजित यादव सभासद आनंद भारती, सभासद बृजेश कुमार, सभासद शनि जायसवाल, सभासद मोहम्मद गुलाम, सभासद मोहम्मद जावेद, सभासद मोहम्मद अताउल्लाह खां, सभासद अमरेंद्र साहनी तथा इत्यादि नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय के कर्मचारीगण एंव पूर्व सभासद व नगर वासियों की मौजूदगी रहीं।

राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन बैंक शाखा पीपीगंज में लगाया गया रक्तदान शिविर


पीपीगंज गोरखपुर। रक्तवीर युवा क्लब के तत्वावधान में इंडियन बैंक शाखा पीपीगंज में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोगी ब्लड बैंक फातिमा ब्लड बैंक गोरखपुर से सिस्टर राम्या व उनकी टीम मौजूद रही। कुल 34 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर में डिप्टी जनरल हेड इंडियन बैंक आलोक शाही, शाखा प्रबंधक आमोद मिश्रा, थैलेसीमिया योद्धा अविनाश, रक्तवीर युवा क्लब संचालक कॉन्स्टेबल शिवाम्बुज पटेल उपस्थित रहे। युवा समाजसेवी आकाश मद्धेशिया, दीपू चौहान, राहुल मिश्रा सुभांजन अग्रहरि संतोष मिश्रा ,गौतम ,राहुल सिंह, देवेंद्र सिंह ,प्रवीण, राजू कुमार, गौरव, संदीप छापड़िया, आदर्श पाठक, व्यापार मंडल महामंत्री जय प्रकाश वर्मा उर्फ गंजू वर्मा ,सूचित गुप्ता, आनन्द कुमार, रवि विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता इत्यादि रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, बैंक के कर्मचारी राधेश्याम, स्नेहलता रंजीत, अरविंद व अली रजा उपस्थित रहे।

मां बनने का सफर ममता और स्नेह से भरी मां बनने की खूबसूरत यात्रा – शिवांगी जायसवाल (डॉयरेक्टर गाउन फॉर शूट)

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील



सिटी गोरखपुर। यह जिंदगी भी कितनी अजीब है ना, क्योंकि सुख और दुख ऐसे दो पहलू इससे जुड़े हैं, जो इससे अलग नहीं हो सकते। पूरी जिंदगी तो यही होता है, इंसान खुशियों के पीछे भागता रहता है। लेकिन खुशियां मिलते ही दुख और कष्ट भी मिल जाते हैं। लेकिन हां,मां बनने का जो सुखद एहसास होता है, उसके आगे सारी कष्ट फीके पड़ जाते हैं। हर लड़की का सपना होता है, शादी के बाद एक अच्छा हमसफर मिल जाए।शादी की खुशी तो मिलती है ,लेकिन उसके बाद पीहर को छोड़कर जाने का दुख, नए परिवेश में बसने का दुख, मायके वालों से बिछड़ने का दुख। शादी के बाद नई खुशखबरी कब सुना रही हो, घर में नया मेहमान कब आने वाला है। सबको इतनी जल्दी रहती है, कि हमें भी पता नहीं होता की खुशखबरी सुनने के बाद हमें कितने कष्ट सहने पड़ेंगे।
यह बातें डॉयरेक्टर शिवांगी जैसवाल ने बताई। उन्हें बताया कि मातृत्व बनने का पूरा सफर हम लोग फोटो फ्रेम में संजो कर रखने का प्रयास करते हैं। आज की दौड़ में नई जनरेशन सारी खूबसूरत लम्हें को कैद करके रखना चाहती है। इस लम्हे को फिल्मी दुनिया से आए नए-नए रूप द्वारा किया जाता है। मां बनना हर लड़की के लिए एक खुशियों भरा पल होता है, जिसमें बहुत तरह से बदलाव से गुजरता पड़ता है। कुछ अच्छे,कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता हैं। मातृत्व का सफर हल्की मुश्किलों से भरा होता है, पर जब महिला के शरीर में बदलाव होता है। मातृत्व बनने के सफर में महिलाओं को बहुत से मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।खान-पान में काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं,क्योंकि शरीर में काफी बदलाव आ जाता है।भारी सामानों को ना उठाना,झुक करके काम न करना,कुछ व्यायाम करना जैसे विशेष सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है, मां बनने की अनुभूति और बैचेनी बढ़ती जाती है। 8 महीने कैसे बीत जाते हैं, यह पता ही नहीं चलता। दुनिया की भरपूर खुशी परिवार से मिलती है। मातृत्व बनने वाली औरत का खास ख्याल रखा जाता है। आगे का एक महीना बहुत भारी हो जाता है, डरावने सपने भी आते हैं, रातों की नींद भी गायब हो जाती है ,कभी प्यारे सपने भी आते हैं। 9 माह का सफर कट जाता है। और मातृत्व बनने की आकांक्षा पूरी हो जाती है। औरत के गर्भ में पल रहे बच्चे की किलकारियां धरती पर सुनाई देने लगती हैं ।एक औरत के 9 महीने का सफर पूरा होता है। औरत धन्य है, जननी है,जो सभी दुखों को काटकर नए पौधों का सृजन करती है।

रेलवे हॉस्पिटल में मरीजो का मैन्युअल रजिस्टर पर नाम लिखकर इलाज किया जाए एवं जांच और दवाएं भी दी जाए – विनोद राय

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवम असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर विनोद राय रेलवे मान्यता के चुनाव हेतु यूनियन के प्रचार में गोंडा गए हुए थे गोंडा में ट्रैक मेंटेनर यूनियन (आर. के. टी. ए.) गोंडा डीजल शेड, गोंडा डीजल लॉबी एवं सी./डब्लू. विभाग गोंडा के कर्मचारियों ने महामंत्री विनोद राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं यूनियन मान्यता चुनाव में वोट देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।गोंडा एवं लखनऊ तथा गोरखपुर के कर्मचारियों ने महामंत्री विनोद राय से बताया कि रेलवे हॉस्पिटल में यू.एम. डी. आई. और पोर्टल ना चलने पर गोरखपुर गोंडा एवं लखनऊ के रेलवे चिकित्सालय में ना तो इलाज हो पा रहा है ना ही कोई जांच और दवा मिल पा रही इस स्थिति में रेल कर्मचारी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे है एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगा इलाज करा रहे है। इसपर महामंत्री विनोद राय ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी से बात किया तथा यह मांग किया की यू. एम. आई .डी. पोर्टल न चलने पर मैन्युअली रजिस्टर बनाकर बीमार रेलकर्मियों का इलाज, जांच एवं दवा का वितरण किया जाए। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि सिस्टम की कमी के कारण कर्मचारी दर-दर भटकने को विवश है। एवं कर्मचारियों में आक्रोश है। महामंत्री विनोद राय द्वारा बात करने पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। यूनियन मान्यता के चुनाव में गोंडा डीजल शेड गोंडा डीजल लॉबी एवं ट्रैक मेंटेनर यूनियन(आर.के.टी.ए.), गोंडा सी&डब्ल्यू विभाग मैं जनसंपर्क करने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं महामंत्री विनोद राय को अपार समर्थन मिल रहा है। महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा, वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री मुरारी लाल मिश्रा,कारखाना मंडल के दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गोंडा शाखा के अभय प्रताप सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह, गगन शर्मा, दिनेश मल्ल संजय यादव, पवन शुक्ला, आर के रावत, मनीष यादव, कासी वर्मा,सोनू सिंह ,सुबोध ठाकुर, प्रवीण चतुर्वेदी, अमित श्रीवास्तव ,अंगद कुमार ,राजन प्रजापति, हेमंत कुमार, रफ़ी अंसारी, राजकुमार ,सैयद महमूद असरफ एवम सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निबंध प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कार वितरण


RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी सदर तहसील प्रभारी

सिटी गोरखपुर। जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित की गईं निबंध प्रतियोगिता में 5 बच्चो की अच्छी प्रतिभा को देखते हुए उन्हे सम्मानित हेतु चयनित किया गया है। यह बातें जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने बताई । उन्होने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक जागरूकता जैसे विविध कार्यक्रमों को आयोजित करती है। निबंध प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को हमारी संस्था सम्मानित करेगी।उसी क्रम में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर उन बच्चो का सम्मान समारोह कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,स्वीटन माडल, मिर्जापुर ,लाल डिग्गी रोड स्थित सुबह 10 बजे आयोजित की गईं है। जिसमे नगर शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेंगे।