Breaking
Mon. Oct 7th, 2024

महापुरुषों के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों को करने की आवश्यकता: नरेंद्र सिंह नगर शिक्षा अधिकारी

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व में मिर्जापुर स्थित कंपोजिट माध्यमिक विद्यालय में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रतिभा को देखते हुए टॉप 5 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह रहे।सर्व प्रथम महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके उपरांत प्रथम पुरस्कार सूफिया इरशाद, द्वितीय पुरस्कार कान्हा कुमार, तृतीय पुरस्कार लक्की साहनी को नगर शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य व सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के हाथो से छात्र छात्राओं को मेडल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।जिन छात्र/ छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था ,उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।बच्चो को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि,सोसाइटी द्वारा इस तरह का कार्यक्रम काफ़ी सराहनीय है।देश के स्वतंत्रता सेनानियों को हमें हमेशा उनके बलिदान को याद करते रहना चाहिए।छात्र /छात्राएं इसी तरह सभी प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग करे,जिससे आपकी प्रतिभा देखने को मिलेगी।
संस्था अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,आप इसी तरह से अपने प्रतिभा को दिखाकर अपने विद्यालय और अपने मां बाप का नाम रौशन करे।
इस अवसर पर अध्यक्ष निखिल गुप्ता प्रधानाचार्य उम्में सादिया, नितिन ,शैलेश गुप्ता,अंबुज मिश्रा, हीना कौसर अंसारी,दीपांशु पाण्डेय,विजेंद्र मिश्रा,संजय कुमार सहित अध्यापक एव कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *