Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

द राइमिंग हाल के मंच पर बच्चों ने अपने प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हरपुर तिवारी/महराजगंज। परतावल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थित हरपुर तिवारी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता व आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक इरफानुल्लाह खान के अध्यक्षता मे द राइमिंग हाल संस्था द्वारा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

द राइमिंग हाल संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम में कुल 34 बच्चे बहुत ही बढ़-चढ़कर के प्रतिभाग किया, जिसका मूल्यांकन रेखा सिंह, महबूब अली, वीरेंद्र पाण्डेय, नूरुल हादी और शमशेर जी ने किया। विद्यालय की छात्राएं नूरसबा खातून, निशा गुप्ता, निधि वर्मा , साहिबा खातून व होमैरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, इन पांचों छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया, जिसके लिए संस्था द्वारा प्रत्येक बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस द राइमिंग हाल एक ऐसी संस्था है जो ग्रामीण क्षेत्र के छिपी प्रतिभा को निखार करके राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का प्रयास करती है वह उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जितेंद्र गोंड, समसुज्जमा,राजेश्वर पटेल, रजनी कसौदन, सनी, जितेंद्र यादव, जहानूउल्लाह,इनामुल्लाह आदि उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *