Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

होप पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बाल मेला ने किया आकर्षित

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले हुए सम्मानित और हुआ लकी ड्रॉ

भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड परतवाल में स्थित होप पब्लिक स्कूल में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया
जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने माता सरस्वती का पूजा अर्जन और दीपक प्रज्वलित करके किया।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को छेदी चौधरी, रामानंद चौधरी, भीम रावत, नंद किशोर,वशिष्ठ मुनि, अंगद रावत, रामायण यादव, रामभवन यादव आदि ने पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई प्रथम स्थान सहबान और अश्वसेन चौहान, द्वितीय स्थान शिवम और कुंदन प्रजापति ,तृतीय स्थान अनन्या गुप्ता, श्रृष्टि मोदनवाल, अंबेश आर्य, आयुष जायसवाल और पीयूष जायसवाल को प्राप्त हुआ।
इस क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना पासवान,प्रीति चौधरी द्वितीय स्थान अदिति यादव, सपना वर्मा और तृतीय स्थान रागिनी आर्या,प्रियांशिक तिवारी और सुनैना साहनी को प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में लकी ड्रॉ में सविता गुप्ता को रेफ्रिजरेटर
तन्नू दूबे पंखा ,सादिया खातून पंखा ,शिवम जायसवाल पंखा,
शालू कश्यप प्रेस
तौफिक अहमद प्रेस,
अदिति जायसवाल प्रेस
आराध्या चौधरी प्रेस ,अमृता प्रेस
मिला।
अयान,तौफीक, अर्पिता,अभिषेक,सतीश,दीपक, राहुल, आशीष, सिद्धार्थ, चांदनी,प्रियंशिका, आमिल, नितिन,रोशन, संगम,विवेक,आर्यन,मनीष, कार्तिक,सुंदरम,सतीश,अमृता और अंशिका को बॉटल मिला।
अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के राजन जायसवाल, पंकज जायसवाल, शम्भु शरण चौबे, बृजमोहन पांडेय, महातम विश्वकर्मा, विशाल चौधरी,बाबूलाल सहानी, अभिषेक जायसवाल, सुनीता सिंह, सीमा जायसवाल, निकिता गुप्ता,अंकिता गुप्ता, चांदनी चौधरी , लक्ष्मी त्रिपाठी पल्लवी जायसवाल ,लक्ष्मी मद्धेशिया आदि अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *