Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

CM योगी ने मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी, अलग-अलग राज्यों में बाटेंगे महाकुंभ का न्यौता

उत्तर प्रदेश। महाकुंभ 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को शुभचिंतकों और खास मेहमानों को महाकुंभ की साक्षी बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उनको पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण के सभी राज्यों और वहां के प्रमुखों को प्रयागराज महाकुंभ में आने का निवेदन करने के लिए कहा है।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गईं है। वरिष्ठ मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को मध्य प्रदेश और मंत्री एके शर्मा महाकुंभ 2025 का निमंत्रण देने गुजरात पहुंचेंगे। गुरुवार से सभी मंत्री अपने अपने चिन्हित प्रदेशों के लिए रवाना होंगे। महाकुंभ के जरिए योगी सरकार अपना विकास और अतिथि सत्कार भाव अन्य प्रदेशों से आए विशिष्टजनों को दिखाना चाहती हैं। ऐसे में सरकार ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे कि महाकुंभ में सबकी आस्था का परिणाम निकल सके।

उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 के ज़रिए अपनी पर्यटन की सम्भावनाओं को भी धार देने की कवायद कर रही है। इसलिए प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं के साथ सेल्फी पॉइंट और अन्य अवस्थापना सुविधा को विकसित किया गया है। 13 जनवरी से आस्था का महापर्व महाकुंभ शुरू हो जाएगा। जिसके लिए योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को 30 दिसम्बर तक भ्रमण कर अलग अलग राज्यो के प्रतिनिधियों को निमंत्रण देने का टास्क दिया गया है। जिसके तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को तेलंगाना जाएंगे।

इन मंत्रियों को भी मिली जिम्मेदारी

  • मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिक्किम
  • मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु त्रिपुरा
  • राकेश सचान, दयाशंकर सिंह बिहार-पश्चिम बंगाल

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *