नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। यह शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक की वृद्धि दर्शाता है।
इस प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को दूर तक साफ-साफ देखने में परेशानी हुई।
सीपीसीबी के अनुसार, रविवार तक वायु प्रदूषण की यही स्थिति रहने वाली है, जिसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। ऐसे में लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।
डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक, दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 21.408 फीसदी रही, जबकि कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.112 फीसदी रही।