आकाश मध्देशिया मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर
पीपीगंज गोरखपुर। आज अम्बिका मैरेज हॉल में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान में पंजीकृत बोर्ड को भंग करने की औपचारिकता पूरी की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल के आगामी चुनाव मार्च माह में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही एल्डर कमेटी और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी की गई। जल्द ही एल्डर कमेटी द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत यादव द्वारा किया गया, जबकि विस्तृत जानकारी अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री सचिन वर्मा ने दी। बैठक में व्यापारी वर्ग के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में प्रेमचंद जायसवाल, ठाकुर वर्मा, अनिल मद्धेशिया, विजय अग्रहरी, देवानंद मद्धेशिया, कमलेश वर्मा, दुर्गेश ठठेरा, डॉक्टर रामहित गुप्ता, अमित अग्रहरि (परी गारमेंट्स), नंदलाल वर्मा, अजीत अग्रहरी, अरविंद अग्रहरी (पूर्व सभासद), अरविंद अग्रहरी (रैटी), धर्मेंद्र अग्रहरी, सुनील जायसवाल, मनोज गुप्ता, टिंकू चौरसिया, पवन अग्रहरि, मनमोहन अग्रहरि, शैलेश मद्धेशिया (ठेला व्यवसायी), धर्मेंद्र अग्रहरी (ठेला व्यवसायी), रामपलट जायसवाल (ठेला व्यवसायी), राजेश कुमार (ठेला व्यवसायी), मोलू वर्मा (ठेला व्यवसायी), और मोहम्मद असलम (ठेला व्यवसायी) सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक में व्यापार मंडल के विकास और मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया। एल्डर कमेटी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारी समुदाय को एकजुट करना और उनके हितों की रक्षा करना था। बैठक के दौरान आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। व्यापारी समुदाय ने बैठक में भाग लेकर अपनी एकजुटता और सहयोग का प्रदर्शन किया। यह बैठक व्यापार मंडल के आगामी कार्यकाल के लिए नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाली साबित होगी।