पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, चन्दन लंबे समय से लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ठग रहा था। कई पीड़ितों ने उसकी धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। अभियुक्त चन्दन को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और आखिरकार उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज और नकदी बरामद की है। चन्दन पर आरोप है कि वह लोगों को जल्दी वीजा और विदेश में अच्छी नौकरी का लालच देकर ठगी करता था। चन्दन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अन्य पीड़ितों की पहचान करने और इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।