महराजगंज। परतावल में चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया और पूर्व समर्थक राजन मद्धेशिया के बीच हुई मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले में राजन मद्धेशिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को करीब शाम 5:30 बजे सैकड़ों महिलाओं ने राजन मद्धेशिया के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित उनके घर पर इकट्ठा होकर उनका समर्थन किया।
महिलाओं ने राजन मद्धेशिया की रिहाई की मांग की और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए मारपीट के वीडियो के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग राजन मद्धेशिया के समर्थन में हैं, जबकि कुछ लोग सतीश मद्धेशिया के समर्थन में हैं। पुलिस नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस मामले पर पल-पल नजर बनाई हुई है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।