पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में विगत चार दिनों से झमाझम बारिश हुआ मगर निरिक्षण के देखा गया कि पिछले दो वर्षों पूर्व नगर पंचायत पीपीगंज में नगर पंचायत पीपीगंज में थोड़े ही बारिश होने से नगर में पानी लग जाता था मगर वर्तमान चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने हर असंभव को संभव करते हुए नगर पंचायत पीपीगंज में नाली से नाला कराते हुए नगर की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किए हैं वहीं दूसरी ओर चार दिन से लगातार बारिश से चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा के निर्देश पर चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू रावत ने सभी वार्डो में सफाई सुपरवाइजर के साथ सफाई कर्मियों को चुस्त-दुरुस्त कर के जल जमाव का मौके पर दुरुस्ती कराया साथ ही पूरे नगर पंचायत पीपीगंज में कहीं भी जल जमाव का स्थिति नहीं उत्पन्न हुआ। वहीं चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत पीपीगंज को विकसित करने में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एंव कैम्पियरगंज विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह का सराहनीय प्रयास है जिसके क्रम में नगर पंचायत पीपीगंज का विकास कार्य जारी है।