Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

केन्द्रीय बजट 2025-26: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज, गोरखपुर: अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रहरि ने केन्द्रीय बजट 2025-26 को विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों और युवा भारत के सपनों को साकार करने वाला है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मजबूती प्रदान करेगा। बजट में गरीब, किसान, महिला, युवा और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने आयकर सीमा को 12 लाख रुपये तक बढ़ाने के फैसले को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत बताया। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से छोटे किसानों और उद्यमियों को भी आर्थिक संबल मिलेगा।

उन्होंने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट हर वर्ग के उत्थान और देश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने वाला है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *