Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक संपन्न

श्यामदेउरवा/महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परतावल, भिटौली और घुघली क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरु, क्षेत्रीय प्रधान और प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में आगामी त्योहारों जैसे शिवरात्रि, ईद, और बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने इन त्योहारों के दौरान समाज में भाईचारे और सद्भावना का माहौल बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने और एक दूसरे के धर्म और परंपराओं का सम्मान करने की अपील की।

इसके अलावा, बैठक में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर भी चर्चा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने भी उपस्थित सभी लोगों से त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह दूसरों की भावनाओं का सम्मान करे और किसी भी प्रकार की अराजकता से बचने का प्रयास करे।बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित बड़ी संख्या में प्रधान, बीडीसी सदस्य और धर्मगुरु भी उपस्थित रहे। सभी ने शांति और सद्भावना के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया। इस बैठक से यह संदेश गया कि प्रशासन और समाज मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर संभव प्रयास करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अशांति का सामना न करना पड़े।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *