Breaking
Thu. Feb 20th, 2025

बिग ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से वसूली, परतावल ब्लॉक में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से वसूली

महराजगंज। महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। डेरवा गांव में ग्राम सभा के लोगों से दो-दो सौ रुपये लिए जा रहे थे। यह वसूली ऑनलाइन आवेदन के नाम पर की जा रही थी, जो कि पूरी तरह से अवैध है।

जब इस मामले की शिकायत हुई तो ऑनलाइन करने वाला व्यक्ति भाग गया। ग्राम पंचायत सचिव रोशनी सिंह ने बताया कि उन्होंने ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं भेजा है और यह अवैध वसूली है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

इस मामले में खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने भी बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला महाराजगंज जिले में प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही थी और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी।

आपको बतातें चलें की यह आवास के नाम पर वसूली करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोशन बताया था. परतावल ब्लॉक में एक कंप्यूटर ऑपरेटर रोशन भी है जो आवास से सम्बंधित कार्य को करता है. जब कुछ मिडिया कर्मी उस से इस मामले में उसका पक्ष जानना चाहा तो वह कर्मी उन लोगों से उलझ गया।

परतावल ब्लॉक में आये दिन घोटाले हो रहें हैं कभी मनरेगा के काम में तो कभी आवास के नाम पर। अधिकारी जाँच के नाम पर खाना पूर्ति कर रहें और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा। जिससे भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *