RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी
सिटी गोरखपुर। 19 वे स्थापना दिवस पर सेफ सोसायटी ने समाज के लिए एक अनुकरणीय मिसाल पेश किया। केंद्र और प्रदेश सरकार अपनी ओर से तपेदिक यानी टीबी रोग के उन्मूलन के लिए प्रयत्नशील है और कुपोषण के कारण टीबी के शिकार लोगों को पोषण किट भी उपलब्ध करा रही है ,लेकिन सेफ सोसायटी के चेयरमैन वैभव शर्मा ने विवेक उत्सव लॉन में यह घोषणा की कि जिन पांच बच्चों को संस्था की ओर से पोषण किट उपलब्ध कराई जा रही है, वे बच्चे जब तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक उन्हें पोषण किट उपलब्ध कराती रहेगी।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी गणेश यादव ने कहा कि सेफ सोसायटी ने आज टीबी से पीड़ित बच्चों को गोद लेकर सराहनीय कार्य किया है। यदि इस तरह से और संस्थाएं भी टीबी पीड़ित गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आएं तो इससे गरीब मरीज ओर जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे। टीबी की एक वजह कुपोषण भी है। सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि गुमनामी की जिंदगी जी रहे बच्चों को शिक्षित कर उन्हें नृत्य संगीत और रेडियो जाकी जैसे कार्यक्रमों से जोड़कर एक मंच देना बड़ा काम है। इस दिशा में सेफ सोसायटी का प्रयास सराहनीय है।चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष एस.के.अग्रवाल ने कहा कि स्लम में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का सेफ सोसायटी का प्रयास सराहनीय है।इस संस्था के साथ जुड़कर और लोगों को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद और चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर. एन. सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश मणि मिश्र, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अवधेश यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी, समाजसेवी सुधा मोदी, समाज कल्याण अधिकारी वी.एन. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्र ने भी कार्यक्रम की सराहना की। सभी वक्ताओं ने कहा कि इससे दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा लेकर दीनहीन दशा में रह रहे लोगों के लिए काम करना चाहिए। विवेक उत्सव लान में 2 अक्टूबर बुधवार को आयोजित जूनियर आरजे सीजन टू में स्लम के बच्चों और अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने सेव द नेचर, नव दुर्गा शो, समुदाय में भेदभाव, ताइक्वांडो एक्ट के अलावा नृत्य और संगीत की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। शहर के 50 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।दीप प्रज्वलन गणेश और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.पी.क्राइम सुधीर जायसवाल, एस.पी. ट्रैफिक संजय, वरिष्ठ अधीक्षक मंडलीय कारागार दिलीप कुमार पांडेय, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन आदि मौजूद थे। आभार ज्ञापन सेफ सोसायटी के कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक पाठक, मनोज श्रीवास्तव, रुद्र राजू, ज्ञानेश्वर, सौरभ, सिमरन, प्रिया आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।