Breaking
Mon. Oct 7th, 2024

टीवी हारेगा देश जीतेगा, छय रोग से मुक्त घोषित हुआ उरुवा ब्लॉक का नारायनपुर गांव

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। उरुवा बाजार, संचारी दस्तक अभियान के तहत जहां सैकड़ो बीमारियों को जन जागरूकता अभियान और स्वच्छता मिशन के तहत खत्म किया जा रहा है। इस अभियान का सकारात्मक परिणाम ब्लॉक उरुवा बाजार के अन्तर्गत आने वाले नारायणपुर गांव में देखने को मिला। नारायणपुर गांव को टीवी (छय रोग ) मुक्त घोषित किया गया है। ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि संजय चंद ने बताया स्वस्थ इंडिया, फिट इंडिया अभियान, स्वच्छता मिशन ,टीबी हारेगा इंडिया जीतेगा और संचारी दस्तक अभियान के तहत गांव में स्वस्थ्य संबंधित समस्याओं पर काम किया गया। साफ सफाई कर जल जमाव जैसी समस्या को समाप्त कर, टीकाकरण अभियान और संचारी दस्तक जैसे अभियान के तहत लगातार ग्राम सभा के अंदर यदि किसी को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्याएं होती थी तो वह स्वयं उसे अपने साधन से इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाते थे,और उनका इलाज करते थे। जिस परिणाम स्वरूप गांव को छय रोग से मुक्त घोषित किया गया।आज गांव में एक भी टीवी के मरीज नही है। इस अभियान में ग्राम सभा के सम्मानित जनता का एक सराहनीय प्रयास रहा है। जिससे टीवी जैसे रोग पर विजय प्राप्त हुआ। टीबी एक ऐसा रोग है जो माइकोबैक्टीरियम नामक बैक्टीरिया के कारण फैलता है। ये बैक्टीरिया हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक हवाओं के माध्यम से फैलता हैं। जिसे फेफड़े पर सबसे पहले घातक प्रभाव पड़ता है और रोगी को सर्दी ,खासी, छींक ,शरीर में दर्द ,खून का कमी, उल्टी, सर दर्द, खांसी के साथ खूनी आनी शुरू हो जाती है।साथ ही साथ सांस लेने में भी काफी तकलीफ होती है और यदि समय पर इलाज ना हो तो उसके सांस के माध्यम से दूसरे व्यक्ति तक यह रोग हवाओं के माध्यम से बहुत तेजी से फैलता है। जल्द ही दुसरा व्यक्ति भी टीवी से ग्रसित हो जाता है। ऐसे समय पर डॉक्टर से मिले उचित इलाज कराए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *