Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

#Partawal

परम्परागत ढंग से निकला शतचंडी महायज्ञ का शोभा यात्रा

महराजगंज/परतावल। परतावल के कोट धाम में श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ। आज नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर दो बल्लभ नगर तिवारी टोला “कोट धाम” दुर्गा मन्दिर पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी के अगुवाई में श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का वैदिक विधि विधान से हुआ शुभारंभ। यज्ञाचार्य पण्डित श्यामसुंदर पाठक जी के वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चार से महायज्ञ आयोजन का शुभारंभ हुआ जिसमें यजमान के रूप में सप्तनीकोहम प्रमोद कृष्ण त्रिपाठी, डाक्टर शशिविंद मिश्रा, रतन कुमार पाण्डेय, महेन्द्र सैनी, मुंजेश शुक्ला एवं सुभद्रा त्रिपाठी हैं। इक्कीस सौ कन्याओं के नगर क्षेत्र की भारी समूह में महिलाओं का कलश यात्रा के दौरान हुजूम दिखा, कन्याएं कलश में जल रखकर पूरे नगर में शोभा यात्रा के दौरान भ्रमण की, जिसमे श्रीराम दरवार की मनोरम झांकी सजी हुई देखने को मिली पूरे नगर के लोगों में सनातनी जज्बा दिखा साथ ही जय श्रीराम के जयघोषों से पूरा नगर गूंज उठा।मान्यता के अनुसार नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 02 बल्लभ नगर तिवारी टोला में स्थापित कोटकी भगवती का स्थान संवत् 1984 से प्रारम्भ होकर संवत् 1988 में पूर्ण हुआ इस कोट धाम दुर्गा मन्दिर को गूंजेश्वर कृष्ण त्रिपाठी व महादेव कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा धर्म उत्थान के लिए निर्माण कराया गया जिसमें आज नगर कल्याण हेतु श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का वृहद आयोजन किया गया इस चलते फिरते प्रयाग में गोता लगाकर अपने को कृतार्थ करें।इस पुण्य अवसर मौजूद रहे बृजेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, पूर्व प्रधान देवेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, सन्तोष कृष्ण त्रिपाठी, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, महेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रज्ञेश कृष्ण त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश मद्धेशिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिशंकर वर्मा, हिन्दू नेता काशीनाथ सिंह, कृष्णा जसरापुरिया, सुनिल पाण्डेय उर्फ “सिंटू बाबा” सचिन रावत, विनय मिश्रा, अंशुमानाचार्य शुक्ल, नित्यानंद कुशवाहा, गोरख यादव, मोहम्मद फैज़, प्रिंस पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, अशोक रावत आदि उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से वसूली, परतावल ब्लॉक में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से वसूली

महराजगंज। महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। डेरवा गांव में ग्राम सभा के लोगों से दो-दो सौ रुपये लिए जा रहे थे। यह वसूली ऑनलाइन आवेदन के नाम पर की जा रही थी, जो कि पूरी तरह से अवैध है।

जब इस मामले की शिकायत हुई तो ऑनलाइन करने वाला व्यक्ति भाग गया। ग्राम पंचायत सचिव रोशनी सिंह ने बताया कि उन्होंने ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं भेजा है और यह अवैध वसूली है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

इस मामले में खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने भी बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला महाराजगंज जिले में प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही थी और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी।

आपको बतातें चलें की यह आवास के नाम पर वसूली करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोशन बताया था. परतावल ब्लॉक में एक कंप्यूटर ऑपरेटर रोशन भी है जो आवास से सम्बंधित कार्य को करता है. जब कुछ मिडिया कर्मी उस से इस मामले में उसका पक्ष जानना चाहा तो वह कर्मी उन लोगों से उलझ गया।

परतावल ब्लॉक में आये दिन घोटाले हो रहें हैं कभी मनरेगा के काम में तो कभी आवास के नाम पर। अधिकारी जाँच के नाम पर खाना पूर्ति कर रहें और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा। जिससे भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच गया है।

परतावल में कबाड़ की दुकान पर जीएसटी टीम का छापा

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के नगर पंचायत परतावल में स्थित एक कबाड़ कारोबारी की दुकान पर जीएसटी टीम ने वृहस्पतिवार को छापा मारा। इस छापे में बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका है।

डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सुनील वर्मा ने बताया कि कबाड़ कारोबारी ने निचलौल क्षेत्र में स्थित पूनम इंटरप्राइजेज से कबाड़ की खरीदारी की थी, लेकिन कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे गए सामानों का आकलन किया जा रहा है, जिसमें रद्दी कागज, रद्दी लोहा और अन्य सामग्री शामिल है।

जांच पड़ताल के बाद शुल्क जमा कराया जाएगा। कबाड़ कारोबारी पर बड़े पैमाने पर कर चोरी करने का आरोप है, और जांच अभी जारी है। जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र रमन, प्रियंका श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

इस छापे से इलाके के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कई बड़े कारोबारी अपनी दुकानों का शटर बंद कर फरार हो गए हैं। जीएसटी टीम ने दुकान के मालिक को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई के लिए कहा है।

इस मामले में आगे की जांच जारी है, और जीएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से इलाके के कारोबारियों में खलबली मच गई है।

महुअवा महुई में दोस्ती में पड़ी फूट, एक युवक को लगी गोली

परतावल। श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा महुई में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। दो दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज किया है।मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे, परसिया इंदरपुर निवासी अजीत सिंह अपनी स्कूटी से महेंद्र गौड़ के घर महुअवा महुई गए।

वहां उन्होंने शराब पीने के लिए गिलास और पानी मांगा, जिस पर दोनों में विवाद हो गया।विवाद में अजीत सिंह और महेंद्र गौड़ में हाथापाई हो गई, जिसमें अजीत सिंह का सिर फट गया। गुस्से में आकर अजीत सिंह ने अपनी स्कूटी में रखा अवैध तमंचा निकालकर महेंद्र गौड़ को गोली मार दी।

गोली लगने से महेंद्र गौड़ घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।अजीत सिंह पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गोरखपुर के गुलहरिया और पिपराइच थाना में दो मुकदमे शामिल हैं। इसके अलावा, श्यामदेरवा थाना में भी उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। 2020 में उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खाद्य सुरक्षा में भारत आत्मनिर्भर – सुनील मिश्रा

हरपुर तिवारी,महराजगंज। क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर की ओर से विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर, हरपुर चौक परतावल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

मालूम हो कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला विज्ञान क्लब महाराजगंज के विमल पांडेय ने विद्यार्थियों को अवगत कराया की भारत खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भर है ।एवं दुनिया के लिए अनुपम उदाहरण है खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मिलेनियम गोल 30 के अंतर्गत सभी के लिए भोजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया और भारत सरकार इस कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित है ।

समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित जनमानस को उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया कि भारत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना परचम दुनिया में लहराया है और मंगल के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना है यह देश के लिए गौरव का विषय है ।

प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न की गई, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी तैयबा खातून ,द्वितीय पुरस्कार नूरसबा खान ,तृतीय पुरस्कार शाहीन परवीन को प्राप्त हुआ।क्विज प्रतियोगिता में कुमारी स्नेह लता, अंकित , साइबुन निशा, कृति, संजना, प्रतिभा, नगमा, महिमा, गुड़िया, अंशु, नंदिनी, निशा, संजना, साधना ,नसीम, रीमा ,आफरीन ,सैफ ,चंदन, उज्जवल ,सत्यव्रत, निखिल एवं महमूद को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल पहन कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार ,जितेंद्र गौड़, मोहम्मद सैफ, श्री राजेश्वर पटेल, रजनी कसौधन, जितेंद्र यादव, साबिर, वीरेंद्र पांडे,शहाबुद्दीन, इनामुल्लाह आदि लोग़ उपस्थित थे।

परतावल से अयोध्या तक सनातन रक्षात पदयात्रा

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल से अयोध्या तक हिन्दू रक्षात् पद यात्रा का आयोजन आयुष्मानाचार्य महाराज के नेतृत्व में किया गया है। यह पद यात्रा हिन्दू समुदाय की एकता और सशक्तिकरण के लिए आयोजित की गई है, जिसमें परतावल के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।

रैली नगर पंचायत परतावल से कप्तानगंज, मथौली, हाटा, शुक्ररौली, गोरखपुर, बस्ती से होते हुए अयोध्या तक जाएगी। जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया और यात्रा में शामिल होकर इसकी गरिमा बढ़ाई।

इस पद यात्रा में युवा नेता निर्भय सिंह, काशीनाथ सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, अमन शांडिल्य मौजूद रहें। इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समुदाय को एकजुट करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।

प्रदेश स्तरीय सीनियर कुश्ती में परतावल क्षेत्र के तीन पहलवानों का दबदबा

हरपुर तिवारी, महराजगंज। खेल विभाग द्वारा गोरखपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में परतावल क्षेत्र के एक ही अखाड़े के स्वर्गीय क्षत्रधारी यादव अखाड़ा हरपुर तिवारी के तीन पहलवानों ने स्थान प्राप्त किया है। निखिल यादव 87 किग्रा ग्रीको रोमन में प्रथम स्थान, रविचंद्र यादव 72 किग्रा ग्रीको रोमन में द्वितीय स्थान तथा अभिषेक यादव 82 किग्रा ग्रीको रोमन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

आपको बताते चलें कि तीनों पहलवान परतावल क्षेत्र के एक ही ग्राम सभा बैरिया के निवासी हैं।उनके गुरु व जिले के कुश्ती कोच धर्मेंद्र यादव ने पहलवानों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रधान लालमन उर्फ सुनील यादव,सुभाष वर्मा,धीरेंद्र यादव,सलाउद्दीन खान,उमर आलम,अनिल यादव,गोविंद यादव,अच्छेलाल यादव,संजय यादव,गोविंद साहनी तथा क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी।

विद्यालय के किचन का ताला तोड़ कर बड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

परतावल/महराजगंज। जनपद के परतावल ब्लाक में स्थित कंपोजिट विद्यालय बैजौली में एक बड़ी चोरी की घटना घटी है। अज्ञात चोरों ने 26 जनवरी 2025 की रात्रि में विद्यालय के किचन का ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में सामग्री चोरी कर ली।

चोरी गई सामग्री में प्लेट 90 अदद, गिलास 92 पीस, गैस सिलेंडर 2 पीस, गैस चूल्हा 1 पीस, अभरा 2 पीस, परात 5 पीस, देग 4 पीस, ड्रम स्टील 2 पीस, स्टील बाल्टी 2 अदद, कढ़ाई बड़ा 1 पीस, जग 4 पीस, पलटा 2 पीस, छनोटा 1 पीस, और फ्राईपेन 1 पीस शामिल हैं।इस घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक अतिकुर रहमान ने श्याम देवरवा थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि तहरीर मिली है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

महराजगंज: पुलिस और पशु तस्करों के बिच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और चार पशुओं को बरामद किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें पांच थानों की पुलिस ने जेसीबी की मदद से घेराबंदी की। इस दौरान, पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक पशु तस्कर को बायां पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया।गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में से एक की पहचान अशफाक पुत्र लियाकत, ग्राम अली खलवा पट्टी थाना धनहा पश्चिमी चंपारण के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान समीर पुत्र जीत मोहम्मद, ग्राम डेरवा थाना भिटौली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।इस कार्रवाई में भिटौली थाना प्रभारी मदनमोहन मिश्रा, श्यामदेउरवा, अभिषेक सिंह, पनियरा निर्भय सिंह, कोठीभार, अखिलेश सिंह घुघली कुंवर गौरभ सिंह, समेत परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौजूद रहे।

परतावल: सड़क दुर्घटना में टेम्पो चालक की मौत

परतावल/महराजगंज। परतावल-पुरैना मार्ग पर बनकटिया तिवारी के पास हुई दुर्घटना में टेम्पो चालक रामसुख की मौके पर मौत हो गई। घटना बीती रात की है, जब रामसुख परतावल से चौपरिया अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामसुख का टेम्पो बनकटीया सिवान में एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पनियरा विधायक पुत्र प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों का ढाढस बढ़ाया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।