श्यामदेउरवां/महराजगंज। परतावल ब्लॉक के सिरसिया मलमलिया में स्थित अपनी अच्छी व उद्देश्य पूर्ण शिक्षा की बदौलत एक अलग मुकाम बनाने वाले क्षेत्र की सबसे विश्वसनीय व अग्रणी शिक्षण संस्थान इंटीग्रल पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र में सर्वाधिक अंक हासिल कर अपना व संस्था का मान बढ़ाया है l
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा मे कक्षा 10 के छात्र छात्राए नुज़हत खातून 89.16% फलकनाज 85%अश्विन यादव 83.33 %आरती विश्कर्मा 81% शमश आलम 81% अंशु राय 79 %सविता राय 76% संगम राय 69% नाजिम अली 69 %नितेश चौधरी 67%खुशबू राय 65% अब्दुल नासिर 65%साहिल खान 63% महताब आलम 63% अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है l
विद्यालय के प्रबंधक आई ए मिस्बाही और प्रधानाचार्य संतोष शर्मा अपने छात्रों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस दौरान संतोष शर्मा, सुजीत प्रजापति, अजय प्रजापति, दुर्गेश चतुर्वेदी, रवि रंजन रामगोपाल यादव, मनौवर, शमसुलवरा, नियामुद्दीन बदरूजजमा, अबरार निजामी ने खुशी जाहिर की है l