Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधक पर मारने पीटने का लगाया आरोप, शिकायत लेकर गया था विद्यालय

हरपुर तिवारी, महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर तिवारी मे स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक के ऊपर अभिभावक ने मारने पीटने का आरोप लगाया है।
कुड़वा उर्फ़ मुडकटिया निवासी अशोक यादव ने पुलिस को दिए तहरीर मे लिखा है की उनका पुत्र आयांश यादव उम्र करीब 5 वर्ष जो हरपुर तिवारी स्थित एक विद्यालय मे अध्ययन करता है वह 14 नवम्बर को विद्यालय से वाहन द्वारा घर आ रहा था। बाकूलहिया के आस पास मेन रोड पर छात्र वाहन से गिर गया. जिससे छात्र को चोट लग गया। अभिभावक ने आरोप लगाया है की प्रतिदिन वाहन मे सीट संख्या से अधिक बच्चों को भरकर ले जाया जाता है जिसकी शिकायत अनेको बार प्रबंधक से किया था। कोई सुनवाई नहीं होने पर इसी शिकायत को लेकर दोबारा प्रबंधक से रविवार को मिला। शिकायत सुनते ही प्रबंधक आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देते हुए विद्यालय से भगा दिया। उसके विद्यालय से कुछ ही दूरी पर अपने गुर्गो द्वारा पिटाई भी करवा दी। जिसमे बिच बचाव करते समय एक व्यक्ति को चोट भी लगी है।
अभिभावक ने इसकी लिखित शिकायत श्यामदेउरवां थाने मे दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *