Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

यातायात पुलिस ने नियम उलंघन के प्रति वाहनों चालकों को किया जागरूक

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस द्वारा यातायात-नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूकता कार्यवाही का विवरण कुछ इस प्रकार रहा। यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु महाराजगंज फरेंदा नेशनल हाईवे 730 और फरेंदा सोनौली अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 पर शीत ऋतु और कोहरे को देखते हुए रोड पर खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया और उनके चालकों को जागरूक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि रोड पर वाहन नहीं खड़ा करे अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं शराब पीकर वाहन न चलाएं और नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों की चालान की कार्यवाही हुई। फरेंदा में आर के मोटर के सहयोग से निशुल्क हेलमेट का वितरण श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय फरेंदा एवं थाना प्रभारी फरेंदा तथा यातायात पुलिस मय टीम के साथ बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर जागरुक किया गया कि बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान टी आई अरुणेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *