महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर के मुख्य चौराहे पर दो बुलेरो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
कप्तानगंज की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बुलेरो गाड़ी नाली को पार करते हुए बिजली का खंभा तोड़कर श्याम वस्त्रालय में घुस गई। दूसरी बुलेरो गाड़ी निचलौल थाना क्षेत्र के सेखुई से परतावल क्षेत्र में बारात के लिए आई थी और बारात से घर निकले ही थे कि सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।दोनों गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित हैं। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव और अंकित चौरसिया ने जेसीबी की मदद से पलटे हुए बुलेरो को रास्ते से हटाकर बाधित यातायात को सुगम बनाया।