Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

May 3, 2024

नगर पंचायत पीपीगंज से भाजपा प्रत्याशी को जनता देंगी एक तरफा वोट – अमित सिंह मोनू

जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर संवाददाता आकाश मध्देशिया

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व योगी सेवक अमित सिंह उर्फ मोनू ने नगर पंचायत पीपीगंज का भ्रमण कराया और नगर पंचायत पीपीगंज की जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद रविकिशन शुक्ल को भारी से भारी बहुमत से वोट देने की अपील की साथ ही अमित सिंह उर्फ मोनू ने कहा कि गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद रविकिशन शुक्ल ने बहुत ही विकसित करने का कार्य किए हैं साथ भारतीय जनता पार्टी का केन्द्र नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत ही योग दान रहा है आज के वर्तमान समय में भारत देश में बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य की भरपूर व्यवस्था है। वहीं दूसरी ओर पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि आज देश प्रदेश में भाजपा सरकार जितना विकास कर रही है उस विकास से विपक्ष का कोई नाम ही नहीं लेता है आज भारतीय जनता पार्टी के सरकार मोदी जी के नेतृत्व में पुनः देश में बनने वाली हैं। नुक्कड सभा को भाजपा सांसद प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल ने कहा कि युवाओं को रोजगार और व्यापारियों को सुरक्षा साथ ही किसानों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी का सरकार ने देने का कार्य किया है। वहीं नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने भरोहिया ब्लॉक कहा कि सभी सम्मानित लोग भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से वोट देने का अपील की ।

बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, मिल रहा अपार जनसमर्थन

महाराजगंज। बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने सदर तहसील क्षेत्र के अन्ध्या ,धनहा , बैजौली, बैरिया, हरपुर, सियरहीभार गोपाला, पकड़ी, बेलवा आदि दर्जनों गांव में भ्रमण कर जन समर्थन मांगा। युवाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि महाराजगंज में परिवर्तन की लहर चल रही है और मुझे अपार जन समर्थन भी मिल रहा है ।वह दिन दूर नहीं जब महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोग एक नया इतिहास बनाने के करीब होंगे। और महाराजगंज में एक नई इबारत लिखी जायेगी।उन्होंने बताया कि महाराजगंज में कोई विकास नहीं हुआ है। आजादी के इबाद से अब तक महाराजगंज की जनता को सिर्फ गुमराह किया गया है। धर्म और जाति के नाम पर वोट का बटवारा किया जा रहा है जो महाराजगंज की जनता के साथ नाइंसाफी है । आगे उन्होंने कहा कि यदि महाराजगंज की जनता इस बार मुझे संसद में भेजती है तो मैं महाराजगंज में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराउंगा जिसके कारण महाराजगंज के युवाओं का पलायन रुकेगा।