महाराजगंज। बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने सदर तहसील क्षेत्र के अन्ध्या ,धनहा , बैजौली, बैरिया, हरपुर, सियरहीभार गोपाला, पकड़ी, बेलवा आदि दर्जनों गांव में भ्रमण कर जन समर्थन मांगा। युवाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि महाराजगंज में परिवर्तन की लहर चल रही है और मुझे अपार जन समर्थन भी मिल रहा है ।वह दिन दूर नहीं जब महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोग एक नया इतिहास बनाने के करीब होंगे। और महाराजगंज में एक नई इबारत लिखी जायेगी।उन्होंने बताया कि महाराजगंज में कोई विकास नहीं हुआ है। आजादी के इबाद से अब तक महाराजगंज की जनता को सिर्फ गुमराह किया गया है। धर्म और जाति के नाम पर वोट का बटवारा किया जा रहा है जो महाराजगंज की जनता के साथ नाइंसाफी है । आगे उन्होंने कहा कि यदि महाराजगंज की जनता इस बार मुझे संसद में भेजती है तो मैं महाराजगंज में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराउंगा जिसके कारण महाराजगंज के युवाओं का पलायन रुकेगा।