Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

May 2024

भारतीय जनता पार्टी का नुक्कड़ सभा सरहरी में हुआ

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी नुक्कड़ सभा शक्ति केंद्र सरहरि मंडल पीपीगंज में भारतीय जनता पार्टी का नुक्कड़ सभा भारतीय जनता पार्टी मंडल पीपीगंज शक्ति केन्द्र सभा में बिस्टौली सरहरी में नुक्कड़ सभा के मुख्य वक्ता ने कहा कि चुनाव आते ही सभी दल के लोग नज़र आते हैं पर भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के बीच रहकर कार्य करती है वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार का विकास कार्यों का विस्तार किया है। ब्लाक मुख्य प्रतिनिधि संजय सिंह नगर पंचायत पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्कर्मा जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी जी ने विकास कार्यों माननीय मोदी सरकार को गारंटी वह मोदी परिवार तथा अबकी बार 400 पार फिर मोदी सरकार और सभी वक्ताओं ने माननीय रवि किशन सांसद प्रत्याशी के पक्ष में कमल चुनाव चिन्ह पर वोट मांगा और अधिक भाई मतों से विजयी बनाएं नुक्कड़ सभा सह संयोजक विधान सभा कैंम्पियरगंज के बिंद्रासन चौधरी में संचालन व अध्यक्षता राकेश चौधरी ने की प्रमुख रुप से दिनेश सिंह माननीय विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह माननीय विधायक प्रतिनिधि मोती गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि अजय पांडेय मंडल मंत्री उमेश पटेल शक्ति केंद्र प्रमुख मनोज विश्वकर्मा, श्री राम सिंह, आदेश पासवान, दिनेश यादव, मंटू सिंह, प्रधान बलवंत यादव, प्रधान दिनेश निषाद, प्रधान मनोज विश्वकर्मा, बुथ अध्यक्ष मारकंडे इत्यादि मौजूद थे।

नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय के ठीक पिछे मेन मार्केट के रोड पर करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा किए हुए दर दर भटकने का नाटक कर रही हैं फातिमा उर्फ गोलकी

पीपीगंज गोरखपुर। आज कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा सुना जा रहा है कि फातिमा नाम की महिला जिसका मायका नगर पंचायत पीपीगंज के पूराना वार्ड नंबर दो मे स्थित है जिसका निकाह आज लगभग बीसों वर्ष पहले सिद्धार्थनगर के जिले में हुई थी लगभग निकाह के कुछ सालों बाद अपने पति और बच्चों के साथ नगर पंचायत पीपीगंज में अपने मायके आ गई उसके बाद नगर पंचायत पीपीगंज के मुख्य बाजार में अपना दुकान सब्जी और फल इत्यादि का लगाने लगी फिर बाद में नगर पंचायत पीपीगंज का मोह माया छोड़ ना सकी और धीरे-धीरे पैसा कमा कर अपनी जमीन ले लिया और मकान भी पीपीगंज कस्बे में बनवा लिया आज के समय में बच्चे भी बड़े हो गए और मौजूदा समय में भव्य मकान और एक चार पहिया वाहन एक तीन पहिया वाहन और एक दो पहिया वाहन का भी व्यवस्था हो गया साथ ही नगर पंचायत पीपीगंज के पूराने कार्यालय के सामने मुख्य मार्केट के रोड पर स्थित सरकारी जमीन में दुकान लगाने के लिए लगभग पन्द्रह वर्ष से बेस किमती जमीन अवैध कब्जा किया है जिसके अगल बगल सब्जियों और अन्य दुकानें लगती है वहीं आज यह फातिमा नाम की महिला पीपीगंज कस्बे में स्थित एक दुकान के सामने कब्जा करने के नियत से एक दुकान दार को मानसिक और समाजिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और अपने पति और बच्चों से प्रताड़ित करा रही है जिसको लेकर दुकानदारों ने भारी विरोध जताया है और कहा कि अगर फातिमा के खिलाफ शासन प्रशासन कारवाई नहीं किया तो ऐसे कई फातिमा नगर पंचायत पीपीगंज में आकर कब्जा करने लगेंगे और हम सभी दुकानदार के उपर भुखमरी और अर्थिक तंगी आ गहरा संकट आ जाएगा।

समाजवादी के दिग्गज नेता सद्दाम हुसैन अन्सारी को प्रदेश सचिव नामित किया गया

बांसगांव गोरखपुर। समाजवादी के नेता सद्दाम हुसैन अन्सारी को प्रदेश सचिव नामित किये जाने पर बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के महुअरकोल गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू अंसारी विधानसभा महासचिव, एडवोकेट मुन्नीलाल यादव जिला उपाध्यक्ष, माजिद अली विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, दयानंद विद्रोही विधानसभा अध्यक्ष चौरी चौरा, कामरान खान, तसउअर खान, वजीर खान, मजहारूल, एकलाख, ग्यासुद्दीन, मुस्तकीम, बन्दे हसन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

नगर पंचायत पीपीगंज से भाजपा प्रत्याशी को जनता देंगी एक तरफा वोट – अमित सिंह मोनू

जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर संवाददाता आकाश मध्देशिया

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व योगी सेवक अमित सिंह उर्फ मोनू ने नगर पंचायत पीपीगंज का भ्रमण कराया और नगर पंचायत पीपीगंज की जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद रविकिशन शुक्ल को भारी से भारी बहुमत से वोट देने की अपील की साथ ही अमित सिंह उर्फ मोनू ने कहा कि गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद रविकिशन शुक्ल ने बहुत ही विकसित करने का कार्य किए हैं साथ भारतीय जनता पार्टी का केन्द्र नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत ही योग दान रहा है आज के वर्तमान समय में भारत देश में बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य की भरपूर व्यवस्था है। वहीं दूसरी ओर पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि आज देश प्रदेश में भाजपा सरकार जितना विकास कर रही है उस विकास से विपक्ष का कोई नाम ही नहीं लेता है आज भारतीय जनता पार्टी के सरकार मोदी जी के नेतृत्व में पुनः देश में बनने वाली हैं। नुक्कड सभा को भाजपा सांसद प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल ने कहा कि युवाओं को रोजगार और व्यापारियों को सुरक्षा साथ ही किसानों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी का सरकार ने देने का कार्य किया है। वहीं नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने भरोहिया ब्लॉक कहा कि सभी सम्मानित लोग भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से वोट देने का अपील की ।

बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, मिल रहा अपार जनसमर्थन

महाराजगंज। बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने सदर तहसील क्षेत्र के अन्ध्या ,धनहा , बैजौली, बैरिया, हरपुर, सियरहीभार गोपाला, पकड़ी, बेलवा आदि दर्जनों गांव में भ्रमण कर जन समर्थन मांगा। युवाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि महाराजगंज में परिवर्तन की लहर चल रही है और मुझे अपार जन समर्थन भी मिल रहा है ।वह दिन दूर नहीं जब महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोग एक नया इतिहास बनाने के करीब होंगे। और महाराजगंज में एक नई इबारत लिखी जायेगी।उन्होंने बताया कि महाराजगंज में कोई विकास नहीं हुआ है। आजादी के इबाद से अब तक महाराजगंज की जनता को सिर्फ गुमराह किया गया है। धर्म और जाति के नाम पर वोट का बटवारा किया जा रहा है जो महाराजगंज की जनता के साथ नाइंसाफी है । आगे उन्होंने कहा कि यदि महाराजगंज की जनता इस बार मुझे संसद में भेजती है तो मैं महाराजगंज में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराउंगा जिसके कारण महाराजगंज के युवाओं का पलायन रुकेगा।