Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

December 11, 2024

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां शुरू, 10-12 जनवरी को होंगे भव्य कार्यक्रम

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस वर्षगांठ को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, जो 10 से 12 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

राम मंदिर ट्रस्ट ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है, जो उत्सव के प्रत्येक दिन के आयोजन की योजना बना रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, जो द्वादशी तिथि पर थी। इस बार द्वादशी तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है, इसलिए इसे प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा।

तीन दिवसीय इस उत्सव में धार्मिक अनुष्ठान, भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना होगी। दिन में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ रात में भी विशेष आयोजन होंगे। इस आयोजन को लेकर तैयारियों की जिम्मेदारी एक चार सदस्यीय टीम को सौंपी गई है, जो उत्सव की रूपरेखा को अंतिम रूप दे रही है।

कुंभ मेले के लिए विशेष व्यवस्थाएं

डॉ. अनिल मिश्र ने यह भी जानकारी दी कि आगामी कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने वाले हैं। काशी, प्रयागराज और अयोध्या का एक खास धार्मिक कॉरिडोर बनेगा, जिससे श्रद्धालु काशी के बाद प्रयागराज और फिर अयोध्या भी जाएंगे। इसके मद्देनज़र, राम मंदिर ट्रस्ट प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है, ताकि उन्हें रामलला के दर्शन में कोई कठिनाई न हो।

इस प्रकार, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ और कुंभ मेले को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक और भव्य बनने की उम्मीद है।

महराजगंज में आभूषण चोरी का खुलासा: आरोपी अर्जुन राजभर गिरफ्तार, दो साथी फरार

महराजगंज: घुघली पुलिस ने सोमवार देर रात बल्लोखास में एक आभूषण की दुकान में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। यह घटना 28 नवंबर को गोपाला के पास स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को गोपाला टोला के करमहा मोड़ पर पिकेट लगाकर पुलिस जांच कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछे बैठा एक व्यक्ति गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि बाकी दो आरोपी अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान अर्जुन राजभर के रूप में दी, जो देवरिया जिले के मोहन पट्टी थाना महुआडीह का निवासी है। उसके पास से एक बोरा जिसमें लोहे की सब्बल, छिनी, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया और 2150 रुपये बरामद हुए। अर्जुन ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके दो साथियों ने मिलकर बल्लोखास में आभूषण की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि अर्जुन का ऑनलाइन आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया गया, तो पाया गया कि वह कुशीनगर जिले के विभिन्न थानों में नकबजनी और चोरी के मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। उसे अब न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रेमी से कराई पति की हत्या, कॉल डिटेल ने खोली पोल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक पत्नी ने अपने ही सुहाग को उजाड़ दिया। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन कर रही थी। इस दौरान जब पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल खंगाली तो सारा सच सामने आ गया।

यह पूरा मामला जिले के सरायइनायत इलाके के लीलापुर खुर्द गांव का है। जहां, सीपू पटेल नाम के शख्स की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर सीपू पटेल की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी विजय बहादुर वर्मा को चैनपुर रोड से गिरफ्तार किया। पहले पुलिस नरमी से पेश आई लेकिन उन्होंने जब मुंह ने खोला तो पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और सच बाहर आ गया।

पुलिस ने बताया कि सीपू अपने हिस्से की कुछ जायदाद बेच चुका था। गुजर बसर करने के लिए केवल मकान और कुछ जमीन बची थी। जिसे भी वह बेचना चाहता था, जिसको लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बना लिया और शराब पिलाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके मौत की नींद सुला दिया। बता दें कि सीपू और पूजा ने 8 माह पहले लव मैरिज की थी।