महराजगंज: घुघली पुलिस ने सोमवार देर रात बल्लोखास में एक आभूषण की दुकान में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। यह घटना 28 नवंबर को गोपाला के पास स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को गोपाला टोला के करमहा मोड़ पर पिकेट लगाकर पुलिस जांच कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछे बैठा एक व्यक्ति गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि बाकी दो आरोपी अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान अर्जुन राजभर के रूप में दी, जो देवरिया जिले के मोहन पट्टी थाना महुआडीह का निवासी है। उसके पास से एक बोरा जिसमें लोहे की सब्बल, छिनी, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया और 2150 रुपये बरामद हुए। अर्जुन ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके दो साथियों ने मिलकर बल्लोखास में आभूषण की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि अर्जुन का ऑनलाइन आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया गया, तो पाया गया कि वह कुशीनगर जिले के विभिन्न थानों में नकबजनी और चोरी के मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। उसे अब न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।