Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

December 26, 2024

पीटीएम छात्र/छात्राओं की गतिविधियों का खुला मंच


रोग की शीघ्र जानकारी व सफल चिकित्सा हस्तक्षेप स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य
र्पैरेंट्स-टीचर-मीटिंग व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिव छात्र/छात्राओं की गतिविधियों को जानते अभिभावक व सेहत की जांच करती स्वास्थ्य टीम

भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील के परतावल विकास खंड अंतर्गत दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से अभिभावक -शिक्षक बैठक व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।इस मौके पर संस्था के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक अनुभाग दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के कक्षा 6वीं से 12 वीं तथा प्राथमिक अनुभाग किसान शिशु सदन में अध्ययनरत नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों से सम्बंधित शिक्षकों ने उनके माता-पिता व अन्य अभिभावकों को परिचित कराया।इसके पूर्व सुबह 8:30बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रवंध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि पैरेंट्स-टीचर-मीटिंग एक खुला संचार मंच है जो माता-पिता व अभिभावक को अपने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, ताकत व कमजोरी को करीब से समझने का अवसर प्रदान करता है।प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि यह आयोजन एक बेहतरीन अवसर है जो कक्षा अवलोकन, परीक्षण डेल्टा, पोर्टफोलियो,मूल्यांकन व असाइनमेंट के आधार पर शैक्षणिक प्रगति व विकास को साझा करता है। प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।अर्थात अच्छी सेहत से अच्छी शिक्षा, अच्छी शिक्षा से हीअच्छी प्रगति होती है जो जीवन में मिठास घोलती है।शैक्षिक प्रभारी मनमीत पटेल ने स्वास्थ्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल चिकित्सा हस्तक्षेप और उपचार के लिए रोग का शीघ्र पता लगाना तथा गम्भीर जटिलताओं के जोखिम को कम करना है।पीटीएम के इस मौके पर लाइफ इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर थेरैपी हेल्थ सेंटर कप्तानगंज की 11 सदस्यीय टीम डॉ0 प्रेमसागर, डॉ0सुरेंद्र कुमार, डॉ0 मोनू कुमार, डॉ0 छविराज साहनी,डॉ0 अनिल चौधरी, डॉ0 राजकुमार साहनी,डॉ0 मुनीता, डॉ0 करीना,डॉ0 अनुराधा, डॉ0 मीना देवी व डॉ0 प्रियंका द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड, कैंसर,किडनी,हृदय रोग,लकवा, माइग्रेन,घुटना दर्द,कब्ज,गैस,गायनिक समस्या, साइटिका, सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द आदि की प्राकृतिक विधि से इलाज किया गया और उचित सलाह दिए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रमुख भूमिका रही।

परतावल में भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी की मौत, एक घायल

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के परतावल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मठेलु अपनी पत्नी गुंजा, बेटी सलोनी और सास अजोरा के साथ बाजार से वापस घर जा रहे थे। तभी परतावल बाजार के आगे कप्तानगंज रोड पर एक तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अजोरा देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायल सलोनी (7) और गुंजा (35) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गुंजा की भी मौत हो गई। घायल सलोनी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

परतावल चौक पर प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान, अवैध कब्जेदारों को मिली चेतावनी

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के परतावाल चौक पर आज एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। तहसीलदार नायब तहसीलदार और नगर पंचायत परतावाल के अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही की मौजूदगी में इस अभियान को चलाया गया। श्यामदेउरवा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर चौक पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। इस अभियान के दौरान, श्यामदेउरवा एसओ अभिषेक सिंह और परतावाल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल और हल्का लेखपाल रुद्रप्रताप भी मौजूद थे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि अतिक्रमण को हटाने का काम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से किया जाए।अतिक्रमण हटाने के बाद, अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति रोड पर अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मकसद लोगों को जागरूक करना और शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।