Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

2024

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, हड़कंप

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य


भिटौली,महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा गाँव के समीप नारायणी नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का उतराता हुआ शव मिला। मामले की जानकारी पर भिटौली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है जिसकी अभी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच मे जूट गई। शव नहर में बहते देख बकरी चरवाहे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण व थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों द्वारा शव को नहर में उतराता हुआ देख क्षेत्र में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नाली का स्लैब टूटने से हो सकती है घटना

महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिकारपुर मुख्य चौराहे पर उत्तर तरफ नाली पर बना स्लैब टूट कर हुआ छतिग्रस्त। शिकारपुर मुख्य चौक पर उत्तर तरफ मोड़ पर नाली का स्लैब टूटने से राहगीरों को परेशानी हो रही है आवागमन के समय राहगीर भयभीत रहते है कि कहीं अप्रिय घटना न हो जाए यदि जल्द से जल्द इसका निर्माण नहीं कराया गया तो कोई घटना घटित हो सकती है। एक्सइएन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

गोरखपुर में वैन ह्यूसेन, एलेन सौली और रीबाक के शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

हेड सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर में फैशन के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। शहर के मेडिकल रोड स्थित एचएन सिंह चौराहे पर आदित्य बिरला ग्रुप के लोकप्रिय ब्रांड्स वैन ह्यूसेन, एलेन सौली और रीबाक के एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर इन शोरूमों का उद्घाटन किया।इस शोरूम में पुरुषों के कपड़ों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। विंटर कलेक्शन के साथ ही शादी के सीजन के लिए भी कई आकर्षक डिजाइन के सूट और कैजुअल ड्रेस मौजूद हैं। फ्रेंचाइजी ओनर गौरव बरनवाल ने बताया कि दीपावली की खरीदारी के लिए विशेष कलेक्शन भी लाया गया है।महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल रोड गोरखपुर का उभरता हुआ बाजार बन चुका है। ऐसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के शोरूम खुलने से लोगों को अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।शोरूम में ग्राहकों को त्योहारों के मौके पर विशेष ऑफर और छूट भी दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में आदित्य बिरला ग्रुप के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का किया गया आयोजन

परतावाल,महाराजगंज। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल जनपद महराजगंज के स्वास्थ्य टीम के द्वारा *किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन स्थानीय राम अवध सिंह इंटर कॉलेज परतावल में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्री मदन गोपाल पांडे जी के द्वारा किया गया जिसमें 207 किशोरियों एवं169 किशोरों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान , किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य पांच बिंदुओं पर काम किया जाता है जिसमें पोषण मानसिक स्वास्थ्य योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य मादक द्रव्यों का सेवन एवं चोट और हिंसा इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चों का बीएमआई टेस्ट एवं हीमोग्लोबिन की जांच किया गया जिसमें 23 किशोरीयों तथा 15 किशोरो मे आयरन का लेवल कम पाया गया आरबीएसके टीम के डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सभी किशोर और किशोरियों कोअपने प्रतिदिन के भोजन में कम से कम चार कलर के भोज्य पदार्थ होने चाहिए जिससे किशोर किशोरी पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर एन मिश्रा जी एवं डॉक्टर एमपी सिंह ने साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके एवं खानपान पर ध्यान देने की बात कही वही कार्यक्रम में सैनिटरी नैपकिंस एवं आयरन की गोली का वितरण किया तथा विफ़्स कार्यक्रम एवं किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल की स्वास्थ्य टीम के द्वारा एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी अंकित गुप्ता कक्षा 10 ,द्वितीय पुरस्कार रोशनी सिंह कक्षा 12,तथा तृतीय पुरस्कार कुमारी अनन्या पटेल कक्षा 10,को दिया गया वहीं प्रिया प्रजापति कक्षा 12, शबाना खातून कक्षा 10,सचिन गुप्ता कक्षा 10,कुमारी अर्पिता सिंह कक्षा 10,अहतेशाम खान कक्षा 10, सौरभ मिश्रा कक्षा 9 तथा अंबुज पटेल कक्षा 10 को सांत्वना पुरस्कार से प्रस्कृत किया गया अध्यापक श्री बृजमोहन गुप्ता श्री चिंता हरण मिश्रा कंचन लता दुबे रानू मिश्रा तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रहे

रेलवे ट्रैक सुरक्षा के लिए जीआरपी के द्वारा चलाया गया जन जागरूकता अभियान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। रेलवे ट्रैक पर हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक अनूठा कदम उठाया है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उप महानिदेशक रेलवे लखनऊ प्रयागराज राहुल राज और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन आनंद नगर,बृजमनगंज और उस्का के आसपास क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए जागरूक किया है।पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी थाना आनंद नगर प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर होने वाली छेड़छाड़ से कितना बड़ा खतरा पैदा होता है। उन्होंने ग्रामीणों को ट्रैक प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें रेलवे ट्रैक पर होने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा।इस अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और रेलवे संपत्ति को होने वाले नुकसान को रोकना है। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और उन्होंने पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

मनरेगा कर्मचारियों ने मुख्यमन्त्री को याद दिलाया उनका वादा

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व सूचना के आधार पर जनपद गोरखपुर के समस्त् मनरेगा कार्मिकों (ग्रा0रो0से0,तक0सहा0,क0आ0,ले0सहा0,ए0पी0ओ0 व सो0आ0को0) ने जिलाधिकारी गोरखपुर कार्यालय पर सैकडों की संख्या में पहुँचकर जोरदार धरना-प्रदर्शन/रैली निकाल कर दस सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के अनुपस्थिति में दीपक कुमार एस0डी0एम0 को दिया गया। ज्ञापन के मुख्य बिन्दु इस प्रकार है- 1- ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव/ग्राम विकास सहायक का पद सृजित कर ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। 2- आप (मा0 मुख्यमन्त्री जी) द्वारा 04 अक्टूबर 2021 को लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो मैदान में की गयी घोषणा के क्रम में रोजगार सेवकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु मानव संसाधन नीति (एच0आर0 पालिसी) एवं रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति के पूर्व श्रम उपायुक्त मनरेगा की सहमति ली जाय एवं न्युनतम मानदेय 24000/- रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था किया जाय। 3- भाजपा शासित राज्यों में (राजस्थान, उडीसा तथा हिमांचल प्रदेश) के तर्ज पर ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित किया जाय। 4- मासिक मानदेय भुगतान हेतु पृथक बजट की व्यवस्था का प्राविधान किया जाय। अथवा मानदेय भुगतान योजना मद से किया जाय। 5- ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों का पासवर्ड भुगतान का प्रथम डोंगल हस्ताक्षर कर्ता के रुप में ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाय। साथ ही साथ जहाँ रोजगार सेवक संम्भध्द हैं, वहाँ पर पासवर्ड आई0डी0 रोजगार सेवकों को दिया जाय।
. ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में अन्य कार्य जोड़ते हुए विभागीय कर्मी घोषित किया जाये।
7.मनरेगा कार्यों की बेहतर मानीटरिंग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले एंड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध कराये जाने एवं डाटा रिचार्ज दिया जाये।8. 04 अक्टूबर 2021 की घोषणा के क्रम में उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भाँति 20 दिन का आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश 12 दिनों की व्यवस्था का आदेश जारी किया जाये।
9.ग्राम रोजगार सेवकों का न्याय पंचायत पर स्थानान्तरण की व्यवस्था को लागू
किया जाये।10. ग्राम रोजगार सेवकों के परिवार के मृतक आश्रित का शासनादेश स्पष्ट जारी किया जाये। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता वीरेंन्द्र प्रताप सिंह,’सोनू’ (जिलाध्यक्ष) गोरखपुर ने किया। इस अवसर पर फारुख आजम अन्सारी, (प्रदेश महासचिव),आशुतोष चतुर्वेदी,(प्रदेश मंत्री)सुधांशु साहु,जिला ए0पी0ओ0,आनन्द सिंह,विजय यादव,संतोष शुक्ला,बजरंगी प्रसाद,अवधेश वर्मा,आनन्द सिंह,अनिल सिंह, अनुज सिंह,संतोष तिवारी,जिलाध्यक्ष ले0सहा0 संघ। धर्मेंद्र त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष क0आपरेटर संघ।बिजय कुमार, मण्डल प्रभारी,कैलाशपति विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष, संतोष यादव, जिला प्रवक्ता, विनोद साहनी, जिला मीडिया प्रभारी, मनोज चौधरी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,घनश्याम पासी, जिला वरिष्ठ अध्यक्ष,अनिल सिंह जिला महामंत्री, मिंटू चौधरी ब्लाँक अध्यक्ष, सोमनाथ यादव, ब्लाँक अध्यक्ष, अखिलेश राय, ब्लाँक अध्यक्ष, विनोद यादव, ब्लाँक अध्यक्ष, डा0 के0पी0 सिंह, ब्लाँक अध्यक्ष, अनिल सिंह ब्लाँक अध्यक्ष, भगवान दास,ब्लाँक अध्यक्ष, अमरेंन्द्र कुमार,ब्लाँक अध्यक्ष, टी0पी0 सिंह, अजय पाल, ब्लाँक अध्यक्ष, विकास कुमार ब्लाँक अध्यक्ष, मोतीलाल ब्लाँक अध्यक्ष, विजय यादव ब्लाँक अध्यक्ष, मन्नू,चन्दा सिंह,सुशीला देवी सहित सैकडों की संख्या में मनरेगा कर्मचारी उपस्थित रहे।

नेशनल प्राईड अकादमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गायघाट, गोरखपुर में निर्मला देवी पुरस्कार के लिए निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक डॉ .आनन्द कुमार उपाध्याय ने छात्र – छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है इसलिए हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों को अपने आहार में शामिल करें और फास्टफूड से दूर रहें अन्यथा अपने लक्ष्य से पीछे रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश और भारत सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षक प्रदीप गौड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सामान्य ज्ञान परीक्षा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डी.ए. वी. कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. चन्द्रभूषण मौर्य ने बच्चों को भारतीय संस्कारों से परिचित कराया।निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के संस्थापक डॉ आनन्द कुमार उपाध्याय ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रु, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रु तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1001रु रुपये पुरस्कार स्वरुप नकद धनराशि के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। दोनों वर्गों में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिया गया।प्रतियोगिता में नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ ही साथ एच. पी. डिफेंस एकेडमी, जी.एन. नेशनल पब्लिक स्कूल, आत्मदीप विद्यालय, न्यू एंबियंस, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, द पिलर पब्लिक स्कूल के 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में एन.पी.ए. सीनियर सेकन्ड्री स्कूल की पायल निषाद ने प्रथम स्थान, एवं एच. पी. डिफेंस एकेडमी के सम्मान कुमार ने द्वितीय स्थान तथा जी. एन. पब्लिक स्कूल के अभय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में द पिलर पब्लिक स्कूल की सुविज्ञा शुक्ला ने प्रथम स्थान, एन. पी. ए. की अन्नू साहनी ने द्वितीय स्थान तथा ’राज साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिपाठी ने किया। इस दौरान सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्या पूनम सिंह, उपप्राचार्या रेनुलता सिंह, हर्ष शाही, करन सिंह, कुमारी मुस्कान, मानक मिश्रा, ताशनीय अख्तर, अंशिका पाण्डेय, वंदना शक्ला, अंशु सिंह, प्रिया पाण्डेय आदि अध्यापकगण और अभिभावकगण मौजूद रहे।

फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूरेसी प्रशिक्षण सम्पन्न

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


बांसगांव गोरखपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव मे फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूरेसी चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मे बच्चों को आधारभुत साक्षरता एवम संख्या ज्ञान को कैसे दे जिससे वो निपुण हो सके इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा कराया गया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रामकृष्ण मिश्र,अमित सिंह, सुनील कुमार, रंजीत जायसवाल, शिक्षक रिवेश प्रताप सिंह ने इस प्रशिक्षण के बारिकियो पर चर्चा कराया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता खंड शिक्षाअधिकारी श्रीनारायण मिश्र के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनारायण मिश्र ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के सीखे हुए ज्ञान को अपने विद्यालय में प्रयोग करके विद्यालयों को निपुण बनाने में अपना सहयोग देंगे। इस प्रशिक्षण में पूर्व मंत्री राजीव राय, श्रवण कुमार सिंह,उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संग्राम सिंह,भरत महामाया राम त्रिपाठी, राजीव सिंह, जयकार नाथ पाण्डेय, संजय त्रिपाठी, कनुपा मल्ल, राम प्रसाद, शैलेन्द्र, महेन्द्र शर्मा, रजा, रामचंद्र,अतुल राय, यादवेन्द्र त्रिपाठी,नीतू राय, कीर्ति सिंह, नीलम यादव, अरसी आजमी, संगीता राय, गीता कुमारी विनीता सिंह, पूनम राय, रेनू राय, नीलम पाण्डेय आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।ब्लॉक संसाधन केंद्र स्टाफ राजेश सिंह, मनोज यादव, चंद्रकेश सिंह अमित पांडे, ईश्वर दयाल ने प्रशिक्षण मे सहयोग किया।

एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर का वार्षिक भ्रमण शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्योग गोरखपुर में विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री दामोदर दास मोदी के सपने को साकार करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर का वार्षिक भर्मण शहीद अशफ़ाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्योग गोरखपुर मैं ले जाया गया। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करते हुए पॉलिथीन मुक्त भारत को लेकर गोरखपुर चिड़ियाघर में विद्यालय के बच्चों ने लोगों को जागरूक किया और बताया कि पॉलिथीन हमारे वातावरण को दूषित कर रहा है इसलिए आप लोग पॉलिथीन का उपयोग न करें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने चिड़ियाघर गोरखपुर में चीता, शेर रंग बिरंगी चिड़िया, भालू, मगरमच्छ, दरियाई घोड़ा, बंदर, सारस, शुतुरमुर्ग, लोमड़ी, सियार, जंगली बिल्ली, जिराफ, हिरण, बारासिंघा, गेंडा, खरगोश, कछुआ, विभिन्न प्रकार के सांप, रंग बिरंगी मछलियां आदि जानवरों को देखा और उनके बारे में अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं से बहुत ढेर सारी जानकारियां हासिल की। विभिन्न प्रकार के जानवरों को देखकर बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित थे। इस अवसर पर गोरखपुर चिड़ियाघर से संबंधित विस्तृत जानकारियां असाइनमेंट के रूप में सभी बच्चों को अपने शब्दों में लिखने को दिया गया। जिससे कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन सके। एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर ऐतिहासिक जगहों का भर्मण कराना अत्यंत आवश्यक है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है एवं विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की जानकारियां हासिल होती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा परवीन, उप प्रधानाचार्या निदा फातिमा, सूबिया ,समा,समीर सिद्दीकी, अनस खान, काशिफ सैयद आदि लोगों के साथ – साथ विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।

सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षण प्रभावशीलता तथा कार्य संतुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। शोध विषय पर श्रीमती जागृति विश्वकर्मा को शिक्षाशास्त्र विषय में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर, द्वारा शोध उपाधि प्राप्त हुई। इनका शोध कार्य एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर के शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में, जिनका यह प्रथम शोध निर्देशन कार्य रहा है, जो कि कुशलता पूर्वक पूर्ण हुआ है। इनके शोध कार्य से इनकी माता श्रीमती रीता विश्वकर्मा ,जो कि जूनियर हाई स्कूल कप्तानगंज, कुशीनगर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं तथा पिता वशिष्ठ प्रसाद विश्वकर्मा ,जो दूरसंचार विभाग से जे.ई. के पद से सेवानिवृत हैं,वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं। वर्तमान में श्रीमती जागृति, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग मे कार्यरत हैं। अपने शोध कार्य के अंतर्गत इन्होंने गोरखपुर जनपद के सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षण प्रभावशीलता तथा उनके कार्य संतुष्टि का अध्ययन किया है। जिसमें इन्होंने निष्कर्ष के रूप में, गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षण प्रभावशीलता, सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों से अधिक पाया है तथा गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की कार्य संतुष्टि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों से कम पाया है । अपने शोध कार्य के निष्कर्षों के आधार पर इन्होंने यह सुझाव दिया है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के कार्य प्रणाली एवं गैर शैक्षणिक कार्यों को नियंत्रित करके उनके शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सकता है तथा सरकार द्वारा इनके सेवा नियमावली में परिवर्तन करके गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की कार्य संतुष्टि को बढाया जा सकता है। इनके इस उपलब्धि पर विवेक विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा, प्रो.ईश्वर शरण विश्वकर्मा, प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्रो. राजेश कुमार सिंह, श्रीमती निधि राय,श्याम सिंह, डा.त्रिभुवन मिश्रा, डा. संजय कुमार त्रिपाठी, डा.अखण्ड प्रताप सिंह एवं डा.सरिता सिंह आदि शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।