Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

2024

विधुत विभाग का चला चेकिंग अभियान,33 लोगों के 16 लाख से ऊपर बकाया।

आर पी पी न्यूज परतावल, महरजगंज
परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैना में विधुत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 33 लोगों के सोलह लाख,उन्तीस हजार, छः सौ,चौरासी रुपए बकाया पाया गया।परतावल विधुत उपकेंद्र की टीम आज दिन रविवार को पुरैना गांव में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दस हजार से ऊपर बकायेदारों के 20 लोगों के कनेक्शन काटे गए।परतावल विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि आगे भी ऐसे ही हर गांव में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमे जिसका भी 10 हजार रुपये से अधिक बकाया पाया गया तो उनका कनेक्शन काटा जाएगा अगर कोई चुपके से कनेक्शन जोड़ता है तो उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान विधुत विभाग के टीजी टू जुबेर खान,लाइनमैन बेचन यादव,सूरजभान, छोटेलाल उपस्थित रहे।

कलम की ताकत हथियार से बड़ी -सीडीओ-पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ -अपर पुलिस अधीक्षक

-जिला पंचायत सभागार में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
-जनता और प्रशासन के सहयोग में हमेशा तैयार रहता जर्नलिस्ट प्रेस क्लब -अजय


महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में रविवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ मुख्य अतिथि सीडीओ अनुराज जैन ने दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
कलम की ताकत हथियार से बड़ी होती है। पत्रकारों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की महत्ता पर जोर देते हुए, उन्हें अपने पद और गरिमा के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नैतिकता और जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए, पत्रकारों से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ समाज की सच्चाई को उजागर करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं।पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता समाज को सूचित करने और भ्रष्टाचार को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक और संतुलित समाचार प्रस्तुत करने की अपील की। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने भी पत्रकारिता की चुनौतियों और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह समाज को दिशा देने में सहायक है।कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने समाज की भलाई और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ऐसा संगठन है जो हमेशा जनता और प्रशासन के लिए कार्य किया है। संरक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी , नवीन सिंह विशेन,संजय पांडेय, जयप्रकाश सिंह,शैलेष पांडेय, दीपक शरण श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश मद्धेशिया, अनिल वर्मा,सुधेश मोहन श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव ,महामंत्री विनय नायक, उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल, आफताब आलम खां, विनोद गुप्ता, अविमुक्त पांडेय, नवीन मिश्रा, प्रभात जायसवाल, परमेश्वर गुप्ता,अर्जुन कुमार मौर्य, समशुल हुदा खान, आकाश तिवारी, नागेंद्र मोदनवाल,विश्वामित्र मिश्रा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, राजकेश्वर पांडेय ,सत्य प्रकाश तिवारी, विपिन कुमार सिंह,अमृत जायसवाल , अभिषेक श्रीवास्तव,जय कृष्ण उपाध्याय, राजेश कुमार वैश्य,हरिप्रकाश पांडेय, शेष मणि पांडेय कृष्ण कुमार पांडेय , अभिषेक तिवारी, प्रभात जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विश्व मोहन पाठक, मनोज कुमार पटेल, विपिन सिंह विकास रौनियार, इनामुल्लाह सिद्दीकी, गोविंद साहनी, दिनेश कुमार रौनियार, मनोज कुमार, चंदन मद्धेशिया, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

पारिवारिक विवाद में युवक ने पुलिस चौकी के सामने ब्लेड से काटा गला, क्षेत्र मे सनसनी

महाराजगंज। जनपद के श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर स्थित पुलिस चौंकी के सामने आज एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की है और ब्लेड से अपना गला काट लिया है। रक्त का प्रवाह इतना तेज था कि युवक तुरंत मौके पर गिर गया और छटपटाने लगा। लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक का कपड़ा खून से लथपथ हो गया था। शोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में युवक पुलिस चौंकी के सामने सड़क पर खून से लथपथ छटपतातें नज़र आ रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके ने बचाने का प्रयास किया और ई रिक्सा में उसे परतावल सीएचसी ले गयें। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार कर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि यह विवाद श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के परसा बुजुर्ग गांव में सुबह हुआ था, जब युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इसके बाद पत्नी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनों को पुलिस चौकी पर बुलाया और पत्नी पहले पुलिस चौकी पहुंच गई। इसके बाद युवक परतावल पुलिस चौंकी पहुंचते ही उसने पुलिस चौंकी के सामने गोरखपुर-महराजगंज रोड पर खड़े होकर ब्लेड से अपना गला काट लिया और मदद के लिए चिल्लाने लगा।

श्यामदेऊरवा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि घटनास्थल और परिस्थितियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।

पारिवारिक कलह मे परतावल पुलिस चौँकि के सामने युवक ने रेता गला, मेडिकल कॉलेज रेफर

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत नगर पंचायत परतावल परसा बुजुर्ग के युवक ने पारिवारिक कलह में परतावल चौकी के सामने ब्लेड से काटा अपना गला।पत्नी से रात में हुआ था विवाद। तीन बच्चे का पिता है युवक। सीएचसी परतावल से मेडिकल कॉलेज रेफर। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

साहित्य सागर के सितारे आचार्य त्रिपाठी की युगल मूर्ति का हुआ अनावरण

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट।

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर उनवल में नवल्स नेशनल एकेडमी में आयोजित एक भव्य समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ल ने शब्द-शब्द पुरुष आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी एवं गुरुमाता नवलपति त्रिपाठी की युगल मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने आचार्य त्रिपाठी के साहित्यिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम में शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सौ से अधिक विभूतियों को सम्मानित किया गया।

अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधक पर मारने पीटने का लगाया आरोप, शिकायत लेकर गया था विद्यालय

हरपुर तिवारी, महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर तिवारी मे स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक के ऊपर अभिभावक ने मारने पीटने का आरोप लगाया है।
कुड़वा उर्फ़ मुडकटिया निवासी अशोक यादव ने पुलिस को दिए तहरीर मे लिखा है की उनका पुत्र आयांश यादव उम्र करीब 5 वर्ष जो हरपुर तिवारी स्थित एक विद्यालय मे अध्ययन करता है वह 14 नवम्बर को विद्यालय से वाहन द्वारा घर आ रहा था। बाकूलहिया के आस पास मेन रोड पर छात्र वाहन से गिर गया. जिससे छात्र को चोट लग गया। अभिभावक ने आरोप लगाया है की प्रतिदिन वाहन मे सीट संख्या से अधिक बच्चों को भरकर ले जाया जाता है जिसकी शिकायत अनेको बार प्रबंधक से किया था। कोई सुनवाई नहीं होने पर इसी शिकायत को लेकर दोबारा प्रबंधक से रविवार को मिला। शिकायत सुनते ही प्रबंधक आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देते हुए विद्यालय से भगा दिया। उसके विद्यालय से कुछ ही दूरी पर अपने गुर्गो द्वारा पिटाई भी करवा दी। जिसमे बिच बचाव करते समय एक व्यक्ति को चोट भी लगी है।
अभिभावक ने इसकी लिखित शिकायत श्यामदेउरवां थाने मे दी है।

होप पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बाल मेला ने किया आकर्षित

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले हुए सम्मानित और हुआ लकी ड्रॉ

भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड परतवाल में स्थित होप पब्लिक स्कूल में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया
जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने माता सरस्वती का पूजा अर्जन और दीपक प्रज्वलित करके किया।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को छेदी चौधरी, रामानंद चौधरी, भीम रावत, नंद किशोर,वशिष्ठ मुनि, अंगद रावत, रामायण यादव, रामभवन यादव आदि ने पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई प्रथम स्थान सहबान और अश्वसेन चौहान, द्वितीय स्थान शिवम और कुंदन प्रजापति ,तृतीय स्थान अनन्या गुप्ता, श्रृष्टि मोदनवाल, अंबेश आर्य, आयुष जायसवाल और पीयूष जायसवाल को प्राप्त हुआ।
इस क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना पासवान,प्रीति चौधरी द्वितीय स्थान अदिति यादव, सपना वर्मा और तृतीय स्थान रागिनी आर्या,प्रियांशिक तिवारी और सुनैना साहनी को प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में लकी ड्रॉ में सविता गुप्ता को रेफ्रिजरेटर
तन्नू दूबे पंखा ,सादिया खातून पंखा ,शिवम जायसवाल पंखा,
शालू कश्यप प्रेस
तौफिक अहमद प्रेस,
अदिति जायसवाल प्रेस
आराध्या चौधरी प्रेस ,अमृता प्रेस
मिला।
अयान,तौफीक, अर्पिता,अभिषेक,सतीश,दीपक, राहुल, आशीष, सिद्धार्थ, चांदनी,प्रियंशिका, आमिल, नितिन,रोशन, संगम,विवेक,आर्यन,मनीष, कार्तिक,सुंदरम,सतीश,अमृता और अंशिका को बॉटल मिला।
अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के राजन जायसवाल, पंकज जायसवाल, शम्भु शरण चौबे, बृजमोहन पांडेय, महातम विश्वकर्मा, विशाल चौधरी,बाबूलाल सहानी, अभिषेक जायसवाल, सुनीता सिंह, सीमा जायसवाल, निकिता गुप्ता,अंकिता गुप्ता, चांदनी चौधरी , लक्ष्मी त्रिपाठी पल्लवी जायसवाल ,लक्ष्मी मद्धेशिया आदि अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे

अनियंत्रित कार खेत में पलटी, ड्राइवर व एक दूसरे युवक ने शीशा तोड़कर बचाई जान


भिटौली, महाराजगंज। थाना भिटौली क्षेत्र के बरगदही के पास कोहरे के कारण एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में कार में सवार ड्राइवर सहित दोनों युवक किसी तरह कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए।
बरगदही गांव के निवासी सेराज खान पुत्र हकीमुद्दीन उम्र 38 अपने दोस्त कामरान खान, नसीम के साथ परतावल से घर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। ड्राइवर सहित
दोनों युवकों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस हो गई । सूचना पाकर ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गए।जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच मे जूट गई।

बीज भंडार का स्थानांतरण होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर जिला के जंगल कौड़ियां ब्लॉक के रायपुर ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय कृषि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित किए जाने से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है। बीज भंडार के स्थानांतरण के कारण किसानों को अब बीज लेने के लिए 7-8 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी कई गुना बढ़ गई है। स्थानीय किसान आलोक सिंह, अनिल कुमार, रोशन अली, दूधनाथ सिंह, दयानंद, दिलीप मद्धेशिया, शहबान अली, वीरेंद्र मद्धेशिया, राकेश साहनी, भागीरथी गुप्ता, रमायन साहनी, पवन कुमार ,अरुण लाल श्रीवास्तव, राम दवन, देवेंद्र सिंह, कन्हैया लाल जायसवाल, भगवती साहनी, झीनक साहनी, अशोक साहनी, गुड्डू शर्मा, गीता देवी, व रामपत, सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बीज पर दी जाने वाली छूट का लाभ लेने के लिए उन्हें अब अधिक समय और पैसा खर्च करना पड़ रहा है। खेतों में बीज बोने का समय कम है और अतिरिक्त दूरी तय करने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है।मौके पर मौजूद कर्मी का कहना है कि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित करने से किसानों को बीज और दवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।

बाल दिवस पर साइंस एवं फूड फेयर में मेधावियों ने दिखाया हुनर

संवाददाता सत्य प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट

राममन्दिर,अम्ल बर्षा एवं चंद्रयान बना मुख्य आकर्षण

पीपीगंज गोरखपुर। बाल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत में स्तिथ भारद्वाज पब्लिक स्कूल में वृहस्पतिवार को साइंस,क्राफ्ट और फ़ूड फेयर का आयोजन किया गया।जिसमें मेधावी छात्र-छस्त्राओ द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक,धार्मिक और पर्यावरण से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किये गए साथ ही तरह तरह के व्यंजनों के स्टाल लगा जिसने आगन्तुको को काफी प्रभावित किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान रामायण आधारित मॉडल,द्वितीय स्थान अम्ल वर्षा मॉडल एवं तृतीय स्थान चंद्रयान मॉडल को मिला। इसकी जानकारी स्कूल की निदेशक सुनीता पाठक ने दिया।साइंस एवं फ़ूड फेयर के अवसर पर भारद्वाज पब्लिक स्कूल एवं भारद्वाज हॉस्पिटल की निदेशक सुनीता पाठक ने कहा कि विद्यालय एवँ हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ एस एन पाठक जी का सपना सस्ती शुलभ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाय इसी उद्देश्य से विगत 13 वर्ष पूर्व उन्होंने विद्यालय की स्थापना की थी।जिसको अनवरत रूप से उनके विचारों एवं लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विद्यालय परिवार निरन्तर प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर निदेशक ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया।साथ ही पीहू पाठक,अरुंधति राय,सौम्या,रूबी,पलक,दिव्या,रुखसार,श्रद्धा यादव,तन्मय अग्रहरि अनिकेत समेत उन सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
निदेशक सुनीता पाठक ने सभी अभिभावको के साथ ही शिक्षिका संगीता त्रिपाठी,वर्षा कौशल,रुक्मणि सिंह,सीमा जायसवाल,खुशबू विश्वकर्मा,मिथिलेश कुमार,सतीश यादव,दीपक कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।