परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के आजादनगर वार्ड नंबर 6 (ढाठर टोला) में गुणवत्ता विहिन नाली निर्माण और सीसी रोड निर्माण को लेकर वार्ड वासियों में काफ़ी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। वार्ड के सभासद प्रतिनिधि साहेब राय ने बताया कि निर्माण कार्य बिलकुल घटिया किस्म के मटेरियल से हो रहा है। उन्होंने अधिकारीयों से बात की है और जाँच कर कार्यवाई का आश्वाशन दिया है। लेकिन वार्ड के वासियों का कहना है कि अधिकारी कई बार निरिक्षण कर चुके हैं लेकिन ठेकेदार पर कोई प्रभाव नहीं है। यह कार्य लगभग 35 लाख रुपये से हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस कार्य की जाँच की जाए और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि इस कार्य को रोक दिया जाए और उचित गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस मामले में नगर पंचायत अधिकारियों को भी जवाबदेह ठहराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों ने ठेकेदार को खुली छूट दे रखी है, जिससे वह घटिया किस्म का निर्माण कार्य कर रहा है। मामले की जाँच के लिए एक टीम का गठन किया जाये, जो कि निर्माण कार्य की जाँच करे और रिपोर्ट सौंपे।