Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

दीपक सिंह ने पत्रकारों को सम्मानित किया, नववर्ष की दी शुभकामनाएं

परतावल (महराजगंज) नगर पंचायत स्थित जयसवाल मैरेज हॉल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें योगी सेवक युवा नेता दीपक सिंह और युवा नेता राजन वर्मा ने नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को साल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने पत्रकारों और क्षेत्र की सम्मानित जनता को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। दीपक सिंह ने कहा कि पत्रकार कलम के सिपाही हैं, जो कमजोर और असहाय लोगों की आवाज़ को अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाते हैं। उनका कार्य न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों से भी लोगों को रूबरू कराता है।

दीपक सिंह ने आगे कहा, “हम पत्रकारों के बिना समाज का निर्माण और सरकारों की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाना असंभव है। आप सभी का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है और हम इसे कद्र करते हैं।”

इस कार्यक्रम में दीपक सिंह ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपना पूरा जीवन पनियरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में समर्पित करूंगा। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी विधायक या सांसद का विरोध करना नहीं है। पनियरा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा काम करता रहूंगा, चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं।”

दीपक सिंह ने पनियरा के वर्तमान विधायक को चाचा कहते हुए कहा, “चाचा का उम्र हो चुका है, और मैं उनके उत्तराधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं। पनियरा क्षेत्र के विकास के लिए मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा। हम पनियरा में तहसील बनाने पर विशेष जोर देंगे ताकि लोगों को सरकारी कामकाज में आसानी हो।”

इस मौके पर दीपक सिंह के साथ क्षेत्र के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे, जिनमें अंकुर सिंह, राजन वर्मा, रवि राणा, डॉ. संजय चौधरी, मनोज पहलवान आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। इस कार्यक्रम ने न केवल क्षेत्र की जनता बल्कि स्थानीय मीडिया और जनसामान्य को एक साथ जोड़ने का काम किया।

कार्यक्रम में पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय, राजन पटेल, अरविंद यादव, देवेंद्र शर्मा, सौरभ पांडेय, अमित मिश्र, योगेंद्र पांडेय, दीपू रावत, निशांत, करुणाकर राम त्रिपाठी, शत्रुधन पांडेय, रतन पांडेय, आनंद पांडेय सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *