Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

Noor Mohmmad

पनियरा विधायक ने किया नेशनल टीवीएस एजेंसी का उद्घाटन,

मुजुरी,महाराजगंज। आज जनपद के उपनगर मुजुरी में नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन पनियरा विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह ने किया साथ में ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे। नेशनल टीवीएस एजेंसी के प्रोपराइटर अरशद ने बताया कि इस एजेंसी के खुलने से लोगों को टीवीएस की दुपहिया गाडियों के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। आधुनिक दुपहिया गाड़ियां हमारे एजेंसी में मौजूद हैं जो आज के युवाओं को काफी लुभा रही है वहीं उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए टीवीएस की लोडेड गाड़ियां भी हमारे एजेंसी में मौजूद हैं।किसान भी अपनी सुविधानुसार गाड़ियों को प्राप्त कर सामान की ढुलाई भी कर सकते हैं और किश्त की सुविधा भी उपलब्ध है इस दौरान तमाम अतिथिगण का आना-जाना एजेंसी में लग रहा।

पीस कमेटी की हुई बैठक

भिटौली, महराजगंज। आज थाना भिटौली परिसर में आगामी त्योहार बारावफात व गणेश चतुर्थी के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गई तथा शासन प्रशासन के आदेश के अनुसार सभी को अवगत कराया गया कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं।इस दौरान थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य, ग्रामप्रधान व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ईस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं को देगा नौकरी का मौका

सिसवां मुंशी, महाराजगंज। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला। जिला सेवा योजन अधिकारी के विज्ञप्ति के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज में 11 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में तीन प्रमुख कंपनियों व संस्था ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। शेपर्स टैलेंट हायर सर्विसेज, क्वेस कॉर्प लिमिटेड व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रतिभाग करेंगी इच्छुक बेरजगार युवा इसमें पहुंचकर चयनित हो सकते हैं। इसमें 600 से अधिक पदों के सापेक्ष चयन किया जाना है पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल एवं आयु 18 वर्ष निर्धारित है इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ एक छाया प्रति लेकर उक्त तिथि को प्राप्त 11:00 बजे तक इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज हरपुर चौक परतावल बाजार महाराजगंज में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं इस संबंध में कोई यात्रा भत्ता दिया नहीं होगा।

कम्हरिया हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिटौली,महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कम्हरिया खुर्द में हुए चार पहिया गाड़ी के साइड लेने के चक्कर में बरगदही निवासी इरफान की हत्या हो गई थी। बहन के घर से लौटते समय हुए विवाद में कुछ लोगों ने इरफान की हत्या कर दी थी आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी जिन्हें कल बलूआ नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी पहचान रिजवान उर्फ सिराज एवं मोहम्मद नवाज शरीफ के रूप में हुई है न्यायालय में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है।

बहन के घर से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मृत्यु दूसरा गंभीर रूप से घायल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में चार पहिया वाहन को साइड लेने के चक्कर में दो पक्ष में विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया कि धारदार हथियारों से हमला कर इरफान आलम को लहू लुहान कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इफ्तिखार और इरफान आलम पुत्र स्वर्गीय अलीम खान थाना भिटौली निवासी बरगदही रात करीब 9:00 बजे अपनी बहन के घर दावत में गए थे वहा से वापस लौटते समय मजनू के घर के सामने रास्ते में आमने-सामने चार पहिया वाहन आ गई जिसको साइट लेने के चक्कर में कहा सुनी हो गई उसके बाद विवाद बढ़ गया जिसमे सिराज पुत्र साजिद अली, नवाज शरीफ पुत्र साजिद, कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रसीद, हारीश पुत्र रसीद, अमजद पुत्र रसीद, वारिश पुत्र रसीद, सोयब अख्तर पुत्र वारिश द्वारा धारदार हथियार से चाकू द्वारा इरफान खान और इफ्तेखार खान पर जानलेवा हमला करते हुए लहू लुहान कर दिए जिसको परिजनों ने गोरखपुर के एक हॉस्पिटल में ले गए जहां डाक्टरों ने इरफान खान मृत घोषित कर दिया। भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि तहरीर मिली है गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

निर्माणाधीन सचिवालय को प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड घुघुली के ग्राम पंचायत बरगदही में आज निर्माणाधीन सचिवालय को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरगदही में विगत कुछ माह पूर्व पुराने पंचायत भवन को तोड़कर नया पंचायत भवन के निर्माण का प्रस्ताव था। पुराने पंचायत भवन के जगह पर ही नया पंचायत भवन बनाया जा रहा था। गांव के कुछ ग्रामीण नया पंचायत भवन को लेकर विरोध जताए थे । ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर नया पंचायत भवन बनाया जा रहा है वह जगह होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है । इसी को लेकर गांव के कुछ लोग मुकदमा दर्ज कराए थे। जिसका मुकदमा सदर तहसीलदार महाराजगंज के न्यायालय में धारा 26 के तहत चल रहा था। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि निर्माणाधीन सचिवालय का स्थान होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है जिसके कारण न्यायालय के आदेश से निर्माणाधीन सचिवालय को तुड़वाया जा रहा है।

ग्राम प्रधान इरफान खान ने बताया कि पुराने व जर्जर पंचायत भवन को विगत चार-पांच माह पहले तुड़वाया गया था और उसी स्थान पर नया पंचायत भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसका बजट आने पर पंचायत भवन का काम शुरू कराया गया था। काम की शुरुआत में गांव के ही कुछ ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इसके संबंध में जिलाधिकारी महाराजगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया गया था। डीएम के निर्देश पर मौके पर राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश की और यह निर्धारित किया गया कि 5 डिसमिल जमीन में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा तथा तीन डिसमिल जमीन होलिका दहन एवं अन्य कार्य में उपयोग किया जाएगा। जमीन का चिन्हीकरण होने एवं अधिकारियों के निर्देश पर ही मैं पंचायत भवन का काम शुरू कराया ।भवन लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था। केवल उस पर छत लगवाना ही बाकी था लेकिन बगैर मुझे नोटिस दिए प्रशासन ने उक्त निर्माणाधीन सचिवालय की बिल्डिंग को गिरवा दिया। इस अवसर पर कानूनगो विजय तिवारी, हल्का लेखपाल अंजनी, थानाध्यक्ष भिटौली मय फोर्स मौजूद रहे।

आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन

मुजुरी, महाराजगंज। जनपद के उपनगर मुजूरी में आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन समारोह। आठ सितंबर रविवार को दिन में बारह बजे नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन पनियरा विधायक के गरिमामयी उपस्थिति में होना सुनिश्चित हुआ है।

आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन

मुजुरी, महाराजगंज। जनपद के उपनगर मुजूरी में आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन समारोह। आठ सितंबर रविवार को दिन में बारह बजे नेशनल टीवीएस एजेंसी का उद्घाटन पनियरा विधायक के गरिमामयी उपस्थिति में होना सुनिश्चित हुआ है।

पुलिस ने व्यापारियों संग बैठक कर बताए सुरक्षा के तरीके, थानाध्यक्ष ने कहा अपने प्रतिष्ठानों पर अवश्य लगवाएं कमरे


भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना में हुई पुलिस और व्यापारियों की एक अहम बैठक। थाना भिटौली में हुई बैठक में पुलिस ने भिटौली, धरमपुर, छपिया, सिसवा मुंशी और शिकारपुर के व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।
सोमवार को भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई। थाना प्रभारी भिटौली ने कहा कि भिटौली और धरमपुर के अधिकांश व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अपनी दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी आभूषण व्यापारी व ग्राहक सेवा केंद्र की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित हो तो पुलिस कैमरे की मदद लेकर अपराधियों की आसानी से पहचान कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर रोड पर दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के सामने अपने वाहन खड़ा न करे और अतिक्रमण से बचे। जिससे अन्य लोगों को परेशानी ना हो सके।
इस दौरान चौकी प्रभारी भिटौली चन्द्रपाल यादव,चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव,एस आई लवकुश कुमार सिंह,कृष्णा यादव,परमहंस गौंड,विद्यासागर,संजीव श्रीवास्तव,दुकानदार असलम सिद्दीकी, बिरन शर्मा,कृष्णा यादव,संजय सोनी,चन्दन सोनी,अमरनाथ वर्मा,दिलीप वर्मा,रोहित वर्मा,दयानंद वर्मा,अशोक वर्मा,गणेश वर्मा,राजन वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

निर्माणाधीन सचिवालय पर बुलडोजर चलने की सूचना पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड घुघुली के ग्राम पंचायत बरगदही में प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़ने की सूचना पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि पुराना सचिवालय पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। अप्रैल माह में पुराना पंचायत भवन तोड़कर नया पंचायत भवन का प्रस्ताव पास कराया गया था। पंचायत भवन के बगल में ही बहुत पहले से होलिका दहन किया जाता रहा है। कुछ ग्रामीणों की मांग पर सचिवालय एवं होलिका दहन के स्थान को अप्रैल माह में ही पैमाइश कराकर चिन्हित कर दिया गया था। चिन्हित जगह पर ही सचिवालय का निर्माण किया जा रहा था। सचिवालय पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। केवल छत लगाना बाकी है। ऐसे में प्रशासन द्वारा अचानक सचिवालय को तोड़कर गिराने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। आला अधिकारियों की सूचना पर हल्का लेखपाल, सेक्रेटरी तथा पुलिस फोर्स मौजूद रही। अचानक प्रशासन ने निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने का निर्णय वापस ले लिया । प्रदर्शनकारियों में अदालत हुसैन, मोहम्मद नौशाद, समसुल वरा, मुंशी राज , रियाज आलम , प्रमोद गौतम, विश्वनाथ गौतम रामबचन, तथा मनोज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। बरगदही में अचानक निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान इरफान खान की तबीयत खराब हो गई । उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्रधान प्रतिनिधि इमरान खान ने बताया कि अचानक निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान इरफान खान की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि बिना भुगतान के निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना मिली। सचिवालय के निर्माण में अब तक लगभग 10 लाख से ऊपर की लागत लग चुका है। ऐसे में बिना भुगतान के सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान की तबीयत खराब हो गई।