Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

Noor Mohmmad

आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज। आज दिनांक 8.10.2024 को बहुजन समाज पार्टी जनपद महाराजगंज के जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन व तंजीम उल मकातिब के जिला अध्यक्ष मौलाना वसीम अख्तर अजीजी के नेतृत्व में महराजगंज क्षेत्र के सैकड़ो लोग जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर गुस्ताखे रसूल यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और महराजगंज पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित ज्ञापन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया गया और मांग किया गया कि यूपी के जिला गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर का महंत व प्रमुख यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब के बारे में बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वह भला बुरा कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे मुस्लिम समाज नाराज़ और गुस्से में है । नरसिंहानंद देश और इंसानियत के लिए कलंक है जो हमेशा विवादित बयान देकर देश में नफरत फैलाने वह दंगा भड़काने का काम करता है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्रदेश व केंद्र सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और देश का माहौल बिगाड़ने वाले इस व्यक्ति के ऊपर रासुका लगाकर हमेशा के लिए जेल में डाल देना चाहिए ताकि देश का माहौल खराब ना हो देश में भाईचारा अमन कायम रहे यदि प्रशासन द्वारा नरसिंहानंद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई और देशद्रोही का मुकदमा दर्ज़ कर हमेशा के लिए जेल नहीं भेजा गया तो आने वाले समय में पूरे जिले के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी l विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोग तंजीम उल मकातिब के निगराँ मौलाना रमजान अमजदी व कारी अजीमुद्दीन ,मौलाना एजाज हुसैन अमजदी, मौलाना जमालुद्दीन, मौलाना अब्दुल करीम, मौलाना कुतुबुद्दीन, मौलाना हमीद राजा हाशमी, मौलाना इब्राहिम व मोहम्मद यासिर आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, हड़कंप

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य


भिटौली,महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा गाँव के समीप नारायणी नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का उतराता हुआ शव मिला। मामले की जानकारी पर भिटौली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है जिसकी अभी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच मे जूट गई। शव नहर में बहते देख बकरी चरवाहे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण व थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों द्वारा शव को नहर में उतराता हुआ देख क्षेत्र में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नाली का स्लैब टूटने से हो सकती है घटना

महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिकारपुर मुख्य चौराहे पर उत्तर तरफ नाली पर बना स्लैब टूट कर हुआ छतिग्रस्त। शिकारपुर मुख्य चौक पर उत्तर तरफ मोड़ पर नाली का स्लैब टूटने से राहगीरों को परेशानी हो रही है आवागमन के समय राहगीर भयभीत रहते है कि कहीं अप्रिय घटना न हो जाए यदि जल्द से जल्द इसका निर्माण नहीं कराया गया तो कोई घटना घटित हो सकती है। एक्सइएन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए गरजे शिक्षक व कर्मचारी, निकाला आक्रोश मार्च

नूर मोहम्मद

महाराजगंज। आज जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाल कराने के संदर्भ में शिक्षक व कर्मचारियों ने बहाली की मांग की। अटेवा पेंशन बचाओ मंच महाराजगंज के तत्वाधान में बाइक रैली निकालकर शिक्षक व कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर नारे लगाए अटेवा प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा एनपीएस व यूपीएस के विरोध में जिला मुख्यालय पर पेंशन के लिए कर्मचारियों ने रैली निकाल कर शिक्षक संगठन सहित कई विभाग के कर्मचारी सड़कों पर नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद किये। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर मौजूद शिक्षक व कर्मचारियों ने पेंशन जारी करने को लेकर आवाज बुलंद किया संगठन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एनपीएस व्यवस्था न्यायपूर्ण नहीं है केंद्र सरकार एक नई पेंशन व्यवस्था यूपीएस लेकर आई है लेकिन यूपीएस तो एनपीएस से भी ज्यादा नुकसानदेय है इस एनपीएस और यूपीएस से पूरे प्रदेश के कर्मचारी असंतुष्ट और चिंतित है। पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षक व कर्मचारियों के हित में वास्तविक रूप से सामाजिक सुरक्षा का आधार स्तंभ है इसलिए प्रदेशभर के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं इस दौरान पूरे जनपद से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

दिनरात्री मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 को

भिटौली, महाराजगंज। परतावल क्षेत्र के पिपर पांती तिवारी में एकदिनी मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका आयोजन 26 सितंबर दिन गुरुवार को दिन व रात्रि में मैच समाप्ति तक होगा। उक्त जानकारी डॉ सेराज खान ने दी है। सभी मैच कबड्डी के नियमानुसार ही खेले जाएंगे।

दिनरात्रि मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 को

भिटौली, महाराजगंज। परतावल क्षेत्र के पिपर पांती तिवारी में एकदिनी मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका आयोजन 26 सितंबर को दिन व रात्रि में मैच समाप्ति तक होगा। उक्त जानकारी डॉ सेराज खान ने दी है। सभी मैच कबड्डी के नियमानुसार ही खेले जाएंगे।

पितरों को पिंड दान कर मोक्ष प्राप्ति के लिए गांव में भ्रमण कर बिहार के गया जिले के लिए हुए प्रस्थान


महाराजगंज। 16 दिनों के अंदर हिंदू पुराणों के अनुसार मान्यता है कि भाद्रपद पूर्णिमा समाप्त होने के पहले पितरों के अच्छे फल प्राप्ति के लिए जिन लोगों के मृत्यु हो जाती है जो पृथ्वी लोक में वास करते हैं उसे दौरान उनका श्राद्ध और पिंडदान करके शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए गया में जाकर पिंडदान किया जाता है कि उनको आसानी से मुक्ति मिल सके गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो पितरों को तर्पण कर पिंडदान किया जाता है पुणे स्वर्ग लोक में आसानी से स्वर्ग जाने का रास्ता मिल जाता है आज ग्राम सभा आगया के रमाकांत मौर्य ने भी अपने पितरों को मोक्छ प्राप्ति के लिए पुरे गाँव मे घूम सभी पितरो अहावन कर को गाजे बाजे के साथ ग्रामसभा के रंगीलाल उमेश चंद शिवरतन शत्रुजीत प्रेम जयगोपाल शिवगोपाल दीपक चंद सतीश चौधरी अरविन्द साहनी श्यामचरन अन्य लोगो ने पुरे गाँव मे घूम कर उनको गया के लिए किये गए प्रस्थान।

मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को दी जानकारी

हरपुर चौक, महराजगंज। आज इस्लामियां गर्ल्स इण्टर कॉलेज में बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी जिसमे महिला कांस्टेबल अंजली मिश्रा ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व महिला सुरक्षा के बारे में विस्तृत में बच्चियों को विस्तार से बताया साथ ही धारा 363, 366, आईपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान से संबंधित विशेष जानकारी दी तथा डायल 1091 एवम 100 अन्य हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानकारी प्रदान की,डायल 1091 में अगर कोई महिला रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच कही अनजान जगह अकेली पड़ जाती है तो पुलिस उस को तत्काल फ्री सेवा उपलब्ध करा के उसको गंतव्य स्थान पर पहुचायेगी । साथ में महिला उपनिरीक्षक साक्षी सिंह, सोनी वर्मा,आरक्षी राकेश यादव, ने बच्चियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य अफलाक अहमद खान, वरिष्ठ शिक्षक एपी पांडेय, रामअचल, राज कुमार, आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजा

भिटाली,महराजगंज। जय मां दुर्गा ट्रेडर्स सेमरा राजा में उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह व उनकी पत्नी गुंजन सिंह ने आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। अखंड हरिकीर्तन के आयोजन हेतु पंडित मुन्ना दुबे के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चन कर मंगल कामना की।विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें पांच हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।छेदी सिंह, डा.सूरज सिंह, विनय चौधरी, सुनील, ओमप्रकाश प्रजापति , विनोद आदि मौजूद रहे।

जश्ने ईद मिलाद उन नबी पर निकला जुलूस

महाराजगंज। आज का दिन इस्लाम धर्म के लिए बहुत खास है। आज 16 सितंबर को 12 रबी उल अव्वल के दिन ईद मिलाद उन नबी मनाया जा रहा है। इस्लाम धर्म के मान्यता के अनुसार आज ही के दिन पैगंबर व सबसे बड़े नबी मुहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन लोग हुजूर सल्ललाहु अलैही व सल्लम को याद करते हैं।

इस्लाम धर्म के अनुसार मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर लोगों को चलना चाहिए यह गरीबों जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रोत्साहित करता है। इस दौरान जुलूस निकाला जाता है तथा लोगों द्वारा विशेष रूप से जश्न मनाए जाते हैं। आज भिटौली व परतावल सहित पूरे जनपद में जुलूस निकाला गया जमुनिया, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर देउरावा, मोहम्मदपुर, गोपाला, सियरही भार, लक्ष्मीपुर जरलहिया, हरपुर तिवारी, धरमपुर, छपिया, जद्दू पिपरा, बैजौली, बैरिया आदि गांवों में जुलूस निकाला गया। इनमें कुछ गांवों के जुलूस परतावल चौक पर पहुंचे। जगह जगह पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद थी।