उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार हुए सम्मानित,
महराजगंज। पत्रकार समाज का आईना होता है एक पत्रकार अपने लेखनी के माध्यम से लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है जिससे लोगों का भला हो सके। आज हिन्द अभिमान टाइम्स हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों की बैठक परतावल में संपन्न हुई। इस अवसर पर समाचार पत्र के संपादक राजन पटेल ने पत्रकारों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में संपादक राजन पटेल ने समाचार पत्र के देश भर में विस्तार के लिए चर्चा की और पत्रकारों से उनके सुझाव और विचार मांगे। उन्होंने समाचार पत्र के संचालन को लेकर अपने संघर्षों को भी साझा किया।
इस अवसर पर महबूब अली, इरफानुल्लाह खान, नूर मोहम्मद, आकाश मद्देशिया, संजय खरवार, नौसाद आलम, इबारत अली सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहें। बैठक के दौरान पत्रकारों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए और समाचार पत्र के विस्तार में योगदान देने का आश्वासन दिया। यह बैठक हिन्द अभिमान टाइम्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जो समाचार पत्र के विकास और पत्रकारों के सशक्तिकरण में मदद करेगी।