ट्रॉली पर लदा सामान नहर में पलटी,लाखों का नुकसान
पुलिस का बैरिकेडिंग होता तो नही होता इतना बड़ा हादसा
भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली पुलिस चौकी के ठीक सामने नहर पुल पर टेंट का समान लदी ट्रॉली पर शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे नहर की रेलिंग टूट गयी। और ट्राली पर लदा सामान नहर में जा गिर पड़ा। और 82 केवीए का जनरेटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली पुलिस चौकी के ठीक सामने नहर पुल के समीप टेंट का समान लदी ट्राली खड़ी थी कि गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक ने खड़ी जनरेटर व ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण चन्दन टेंट हाउस भिटौली का सामान लदी ट्राली नहर में पलट गई। और ट्रॉली पर लदा स्ट्रेचर तथा डेकोरेशन का सामान पूरी तरह से नहर में बिखर गया। जिसके कारण ट्रॉली पर लदी लाखों का सामान पानी में बह गया। काफी में मशक्कत के बाद कुछ सामान नहर में से निकाला गया साथ ही 82 केवीए का जनरेटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस चौकी के ठीक सामने पहले पुलिस का बैरिकेडिंग रहता था लेकिन अब कुछ दिनों से हटा दिया गया है यदि बैरिकेडिंग रहता हो इतना बढ़ा हादसा नही होता।
इस संबंध में भिटौली चौकी प्रभारी चंद्रपाल यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।