Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

अंबेडकर मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश


प्रशासन ने मूर्ति को रखवाया सुरक्षित

भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के पंडितपुर गोडधोवा में आज अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए मूर्ति को सुरक्षित रखवा लिया। सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर गोडधोवा में गांव के हरिजन बस्ती के आबादी के समीप ग्राम सभा की एक किता बंजर जमीन है। बीती रात कुछ अनजान लोगों द्वारा ग्राम सभा की बंजर जमीन पर अंबेडकर मूर्ति रखकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। सुबह उक्त जमीन पर जब ग्रामीणों ने अंबेडकर मूर्ति को देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। हरिजन बस्ती के लोग उक्त जमीन पर अंबेडकर मूर्ति रखने की बात कर रहे थे जबकि अन्य ग्रामीण बिना सहमति के मूर्ति रखने का विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर गांव के लोग दो खेमें में बट गए ।एक पक्ष अंबेडकर मूर्ति रखने पर अडीग था ।जबकि कुछ अन्य ग्रामीण बगैर प्रस्ताव एवं सहमति के उक्त जमीन पर मूर्ति रखने पर सहमत नहीं थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र मय फोर्स पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे। मामला उग्र होता देख मौके पर थाना ध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह, थानाध्यक्ष श्याम देउरवा अभिषेक सिंह, महाराजगंज कोतवाली पुलिस सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया एवं ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया । मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार पंकज शाही ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया। उन्होंने कहा कि किसी को माहौल बिगाडने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई जानबूझकर अशांति फैलाने का काम करेगा तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *