पीपीगंज पुलिस चौकी के सामने बाइक की ठोकर से युवक घायल
पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज कस्बा पुलिस चौकी के सामने सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में राजेंद्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम व पोस्ट बान थाना कैम्पियरगंज और इस्माइल पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम रिगौली गौरी शंकर थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर हैं । राजेन्द्र को गंभीर चोटें लगी है । और इस्माइल को हल्की चोटें लगी हैं। पीपीगंज कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव की तत्परता से 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया भेजा गया। कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव का इस सराहनीय कार्य से पूरे नगर पंचायत के लोगों ने आभार प्रकट किया है।