सड़क निर्माण में अनियमिता को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
भिटौली महाराजगंज। विकासखंड घुघली के ग्राम पंचायत बिशुनपुर ग़बरुआ हरिजन बस्ती से परतावल पुरैना संपर्क मार्ग तक लगभग 1 किलोमीटर सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्की सड़क का निर्माण दिखाया जा रहा है उस सड़क पर बहुत पहले का बना पुराना इंटरलॉकिंग है। जबकि लोक निर्माण विभाग महाराजगंज द्वारा 0.97 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण उक्त रास्ते पर दिखाया जा रहा है। जिसकी लागत 66 लख रुपए बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर अभी भी यह मार्ग सीमेंट के ईट से बना पुराना इंटरलॉकिंग ही है। 15 जनवरी को इस मार्ग के निर्माण का जब साइन बोर्ड एक विभागीय कर्मचारी लगवाने लगे तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उक्त कर्मचारी साइन बोर्ड लगाने में असफल रहा। आज मौके पर पहुंचकर ग्रामीण उग्र होकर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को खरी-खोटी सुना रहे थे और काम न होने पर इसका विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संपर्क मार्ग के निर्माण की लागत का भुगतान कर लिया गया है। जबकि मौके पर काम हुआ ही नहीं है। विरोध प्रदर्शन में सांसद आलम अमरनाथ यादव भुलाई प्रसाद राम सकल शिवपूजन शुभम मनोज चौधरी रमेश राघवेंद्र बिरजू तहसीलदार अनिल तिवारी राजकुमार आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।