Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

उत्तर प्रदेश

सड़क निर्माण में अनियमिता को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन


भिटौली महाराजगंज। विकासखंड घुघली के ग्राम पंचायत बिशुनपुर ग़बरुआ हरिजन बस्ती से परतावल पुरैना संपर्क मार्ग तक लगभग 1 किलोमीटर सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्की सड़क का निर्माण दिखाया जा रहा है उस सड़क पर बहुत पहले का बना पुराना इंटरलॉकिंग है। जबकि लोक निर्माण विभाग महाराजगंज द्वारा 0.97 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण उक्त रास्ते पर दिखाया जा रहा है। जिसकी लागत 66 लख रुपए बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर अभी भी यह मार्ग सीमेंट के ईट से बना पुराना इंटरलॉकिंग ही है। 15 जनवरी को इस मार्ग के निर्माण का जब साइन बोर्ड एक विभागीय कर्मचारी लगवाने लगे तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उक्त कर्मचारी साइन बोर्ड लगाने में असफल रहा। आज मौके पर पहुंचकर ग्रामीण उग्र होकर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को खरी-खोटी सुना रहे थे और काम न होने पर इसका विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संपर्क मार्ग के निर्माण की लागत का भुगतान कर लिया गया है। जबकि मौके पर काम हुआ ही नहीं है। विरोध प्रदर्शन में सांसद आलम अमरनाथ यादव भुलाई प्रसाद राम सकल शिवपूजन शुभम मनोज चौधरी रमेश राघवेंद्र बिरजू तहसीलदार अनिल तिवारी राजकुमार आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

फिजिक्स वाला में 100 प्रतिशत रैंक अर्जित कर अंकित कान्दू ने रचा इतिहास

नूर मोहम्मद


सम्मानित हुआ मेधावी,सराहे गए पालनहार
भिटौली, महाराजगंज। अखिल भारतीय स्तर पर आईआईटी, जेईई, नीट एवं फाउंडेशन कोर्स की सुव्यवस्थित तैयारी करा सफलता दिलाने के लिए ख्यातिप्राप्त फिजिक्स वाला संस्था के गोरखपुर ब्रांच द्वारा मेधावियों के लिए आयोजित ऑनलाइन इंटरव्यू में 100 प्रतिशत एआईआर रैंक हासिल कर खुटहा बाजार निवासी राजन गुप्ता के पुत्र एवं दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा के हाईस्कूल के छात्र अंकित कान्दू ने सफलता का स्वर्णिम पताका लहरा कर इतिहास रच दिया है।पीडब्ल्यू विद्यापीठ बैंक रोड गोरखपुर द्वारा पीडब्ल्यूएन सैट 2024 की तीन चरणों में आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा में अंकित ने लेवल 1व2 में ए ग्रेड तथा ऑनलाइन इंटरव्यू में 100 प्रतिशत एआईआर रैंक प्राप्त कर संस्था व जिले का मान बढ़ाया है। फिजिक्स वाला की ओर से अब इन्हें इंटरमीडिएट स्तर तक एकेडमिक के साथ-साथ नीट में प्रवेश हेतु निश्शुल्क ऑफलाइन तैयारी कराई जाएगी। इस सफलता पर उपेंद्र मिश्र, जितेंद्र मिश्र,राजेश त्रिपाठी, करुणा मणि पटेल, मनमीत पटेल,राजेश तिवारी, महेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र कुमार,श्रवण विश्वकर्मा, रमेशचंद पटेल, प्रदीप वर्मा,दीनानाथ त्रिपाठी,नेहा पटेल, ऊषा सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह,राहुल साहनी,अनिल त्रिपाठी, जगन्नाथ विश्वकर्मा,गंगेश वर्मा,जिब्रील अली खान, विमलेश पांडेय,अमित यादव,विशाल यादव,रिद्धि मद्धेशिया, नेहा मद्धेशिया,सुमित्रा वर्मा,अमृता पांडेय,पूजा गिरी,प्रेमलता यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

परतावल: सड़क दुर्घटना में टेम्पो चालक की मौत

परतावल/महराजगंज। परतावल-पुरैना मार्ग पर बनकटिया तिवारी के पास हुई दुर्घटना में टेम्पो चालक रामसुख की मौके पर मौत हो गई। घटना बीती रात की है, जब रामसुख परतावल से चौपरिया अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामसुख का टेम्पो बनकटीया सिवान में एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पनियरा विधायक पुत्र प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों का ढाढस बढ़ाया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अम्बिका मैरेज हॉल में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, बोर्ड भंग और चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ

आकाश मध्देशिया मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज अम्बिका मैरेज हॉल में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान में पंजीकृत बोर्ड को भंग करने की औपचारिकता पूरी की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल के आगामी चुनाव मार्च माह में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही एल्डर कमेटी और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी की गई। जल्द ही एल्डर कमेटी द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत यादव द्वारा किया गया, जबकि विस्तृत जानकारी अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री सचिन वर्मा ने दी। बैठक में व्यापारी वर्ग के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में प्रेमचंद जायसवाल, ठाकुर वर्मा, अनिल मद्धेशिया, विजय अग्रहरी, देवानंद मद्धेशिया, कमलेश वर्मा, दुर्गेश ठठेरा, डॉक्टर रामहित गुप्ता, अमित अग्रहरि (परी गारमेंट्स), नंदलाल वर्मा, अजीत अग्रहरी, अरविंद अग्रहरी (पूर्व सभासद), अरविंद अग्रहरी (रैटी), धर्मेंद्र अग्रहरी, सुनील जायसवाल, मनोज गुप्ता, टिंकू चौरसिया, पवन अग्रहरि, मनमोहन अग्रहरि, शैलेश मद्धेशिया (ठेला व्यवसायी), धर्मेंद्र अग्रहरी (ठेला व्यवसायी), रामपलट जायसवाल (ठेला व्यवसायी), राजेश कुमार (ठेला व्यवसायी), मोलू वर्मा (ठेला व्यवसायी), और मोहम्मद असलम (ठेला व्यवसायी) सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक में व्यापार मंडल के विकास और मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया। एल्डर कमेटी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारी समुदाय को एकजुट करना और उनके हितों की रक्षा करना था। बैठक के दौरान आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। व्यापारी समुदाय ने बैठक में भाग लेकर अपनी एकजुटता और सहयोग का प्रदर्शन किया। यह बैठक व्यापार मंडल के आगामी कार्यकाल के लिए नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाली साबित होगी।

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

महराजगंज/ठूठीबारी। निचलौल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। घटना ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर चितरी पुल और सिरौली पेट्रोल पंप के बीच हुई है। घायल युवकों में से एक हीरामन (17) पुत्र राजेश निवासी सिंदुरिया है, जबकि दूसरा युवक देवेंद्र (40) पुत्र रामानंद है, जो लक्ष्मीपुर थाना का निवासी है। दुर्घटना में देवेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल के लिए रेफर कर दिया गया है। बाद में निचलौल के डॉक्टरों ने देवेंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

परतावल: अवैध कब्जा हटाया गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई कार्यवाही

परतावल/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के नगर पंचायत परतावल में एक कोटेदार द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए सड़क को मुक्त करा लिया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई है।कोटेदार ने सड़क गाटा संख्या 3108 पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आखिरकार, लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की। नगर पंचायत परतावल के अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही और नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटाया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें सड़क पर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

द राइमिंग हाल के मंच पर बच्चों ने अपने प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हरपुर तिवारी/महराजगंज। परतावल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थित हरपुर तिवारी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता व आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक इरफानुल्लाह खान के अध्यक्षता मे द राइमिंग हाल संस्था द्वारा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

द राइमिंग हाल संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम में कुल 34 बच्चे बहुत ही बढ़-चढ़कर के प्रतिभाग किया, जिसका मूल्यांकन रेखा सिंह, महबूब अली, वीरेंद्र पाण्डेय, नूरुल हादी और शमशेर जी ने किया। विद्यालय की छात्राएं नूरसबा खातून, निशा गुप्ता, निधि वर्मा , साहिबा खातून व होमैरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, इन पांचों छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया, जिसके लिए संस्था द्वारा प्रत्येक बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस द राइमिंग हाल एक ऐसी संस्था है जो ग्रामीण क्षेत्र के छिपी प्रतिभा को निखार करके राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का प्रयास करती है वह उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जितेंद्र गोंड, समसुज्जमा,राजेश्वर पटेल, रजनी कसौदन, सनी, जितेंद्र यादव, जहानूउल्लाह,इनामुल्लाह आदि उपस्थित रहे।

शिकारगढ़ के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पति-पत्नी घायल

महारजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पति-पत्नी घायल महाराजगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज मेरी जानकारी के अनुसार जमुई पंडित निवासी घनश्याम अपनी पत्नी को लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे की विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें घनश्याम की पत्नी रुक्मणी बुरी तरीका से घायल हो गई आसपास के लोगों ने निजी साधन से उनको महाराजगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है

मलवरी स्कूल की सान्वी ने गोरखपुर महोत्सव में दी प्रस्तुति

सिसवा बाजार। स्थानीय मलवरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा सान्वी भालोटिया ने गोरखपुर महोत्सव में विशेष नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोहा।
शुक्रवार से आरम्भ हुए गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को सिसवा की 6वर्षीय सान्वी भालोटिया सुपुत्री अश्वनी भालोटिया ने अपने नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर गोरखपुर नगर निगम के मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने नृत्य की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वांचल के नवोदित कलाकार इस मंच पर प्रस्तुति करके अपने नवांकुर प्रतिभाओं को नया आयाम देते हैं ।उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित जायसवाल अंजन ने कहा कि सभी जिले के स्थापना दिवस के दिन संस्कृत विभाग द्वारा नवोदित कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जाता है।मलवरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने सान्वी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

पंचायती राज अधिनियम को लेकर ग्राम प्रधानों का हुआ प्रशिक्षण

निचलौल। उपनिदेशक पंचायत गोरखपुर मण्डल द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में निचलौल ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया।


इस दौरान ग्राम प्रधानों का चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आधारित प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य, 1947 की धारा 95 ( 1 ) ( छ ) के प्राविधान अनुसार प्रधान को पद से हटाया जाना , प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी दी गई तथा महिला ग्राम प्रधान को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के सम्बन्ध में विशेष रूप से जागरूक किया गया।

इस मौके पर बीडीओ श्रीमती शमां सिंह, एडीओ पंचायत विनय पाण्डेय, एडीओ एजी जगत नारायण प्रजापति, ग्राम प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, नीरज पटेल, रामनिधि पटेल, अब्दुल अलीम, गिरीश पांडेय, आनंद कुमार, धनंजय कसौधन, संतोष मद्धेशिया, अरविंद कुशवाहा, रमेश लाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।